मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को केनरा बैंक का कराया गया विजिट
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जिले की बालिकाओं ने अपनी नेतृत्व क्षमता का अद्भुत परिचय दिया। बालिकाओं को अवसर देकर उन्हें प्रशासनिक कार्यों से जोड़ने की अनूठी पहल ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
कंपोजिट स्कूल एलमपुर की कक्षा 8 की छात्रा सुरभि ने एक दिन की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर कार्यभार संभाला। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मिड-डे-मील उपलब्ध कराया जाए, उनकी पढ़ाई पर पूरा फोकस किया जाए, विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को प्राथमिकता दी जाए।
इसी क्रम में पीएम श्री कंपोजिट स्कूल एलमपुर की कक्षा 8 की छात्रा मानसी ने एक दिन की खण्ड शिक्षा अधिकारी लोधा के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। मानसी ने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास में कोई कमी न रहे। उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, सुरक्षा, स्वास्थ्य और पोषण पर निरंतर निगरानी रखने पर बल दिया। बीआरसी धनीपुर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय धनीपुर की कक्षा 8 की छात्रा दिशा ने एबीएसए का कार्यभार संभाला। अधिकारियों ने कु0 दिशा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत एबीएसए दिशा ने स्टाफ रजिस्टर चैक करने के उपरांत एफएलएन मीटिंग का निरीक्षण किया और एसआरजी अनुज कुमारी से कार्यों के बारे में जानकारी ली।
इस अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को केनरा बैंक का विजिट भी कराया गया, ताकि वे वित्तीय साक्षरता से परिचित होकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सकें। बालिकाओं ने बैंकिंग प्रणाली को नजदीक से देखा और उसकी कार्यप्रणाली को समझा। इस अभिनव आयोजन ने बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का संचार किया। छात्राओं के इस अनुभव से वे भविष्य में शिक्षा और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने को प्रेरित होंगी।
-----

