#AMU जिम्नेजियम में स्केटिंग खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, अलीगढ़ के मुस्तफा और यूसुफ खान ने जीते गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम क्लब में आज एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 7वीं प्रमोशनल रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

यह प्रतियोगिता मथुरा रोड स्थित श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ में संपन्न हुई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों से लगभग 360 खिलाड़ियों ने स्केटिंग टाइम ट्रायल, शॉर्ट रेस और लॉन्ग रेस जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया था।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ए.बी.के. हाई स्कूल के कक्षा आठ के प्रतिभाशाली छात्र मोहम्मद मुस्तफ़ा खान और उनके छोटे भाई मोहम्मद यूसुफ़ खान ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लॉन्ग रेस और शॉर्ट रेस में क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त कर दो गोल्ड मेडल जीते, जबकि यूसुफ़ खान ने तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

इनकी इस उपलब्धि पर प्रोत्साहन हेतु ए.एम.यू. जिम्नेजियम क्लब में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला ओलंपिक एसोसिएशन अलीगढ़ के महासचिव एवं ए.एम.यू. जिम्नेजियम के वरिष्ठ प्रशिक्षक मजहर उल कमर ने दोनों खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मैडल, प्रमाणपत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मजहर उल कमर ने अपने संबोधन में कहा— “मुस्तफा और यूसुफ जैसे  खिलाड़ी अलीगढ़ के लिए गर्व का विषय हैं। उनकी मेहनत, अनुशासन और लगन से उन्हें ये स्थान मिला । हम सभी को चाहिए कि बच्चों में खेल भावना और फिटनेस संस्कृति को बढ़ावा दें ताकि एएमयू और अलीगढ़ का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर और ऊँचाइयों को छुए।”

उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि जिम्नेजियम क्लब सदैव उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर  रहता है ।इस अवसर पर ए.एम.यू. जिम के फिजिकल कल्चर क्लब के कप्तान प्रदीप तिवारी, मोहम्मद रिजवान ,इकबाल अहमद सहित कई खेल प्रशिक्षक, छात्र, एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे ।