अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| सौभाग्य महोत्सव का आयोजन मंदिर श्री जागेश्वर महाराज हरदुआगंज पर रोजगार भारती हरिगढ़ की ओर से दोपहर 2 बजे से साय 8 बजे तक बहुत अच्छे से चला इसमे सभी माता बहिनो ने करवा चौथ स्पेशल मेंहदी स्ट्रोल पर निशुल्क मेहदी लगवाईं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मति ठा विजय सिंह एवं जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण पाल लाला प्रधान प्रवीण मंगला ओज़ोन सिटी मालिक डॉ नेहा शर्मा गौरव हरकुट अखण्ड प्रताप सिंह शिवनारायण शर्मा सुशील गुप्ता सुरेश सिंह ने दीपप्रज्वलन कर एव फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम का संचालन संदीप सिंह जादौन ने किया|
सभी अतिथियों का बुके देकर एव पटका पहना कर स्वागत सभी सौभाग्य महोत्सव के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से किया इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में श्री अनेकपाल सिंह जी जिलामहामंत्री भाजपा एव समस्त टीम ने सहयोग किया। इस कार्यक्रम में मौजीराम पब्लिक स्कूल की बच्चियों एवं अध्यापिकाओं सहित गांव नयाबांस नरेंद्र गढ़ी हरदुआ एव हरदुआगंज नगर की 107 बेटियों ने मेहदी लगाने में भाग लिया इन सभी बेटियों को सभी अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया इस कार्यक्रम में 438 माता बहिनो ने निःशुल्क मेहदी लगवाईं।
इसी कडी में अनेकपाल पाल सिंह ने अपनी कविता के द्वारा बेटियों को एव मंच पर बैठे अतिथियों को भाबुक कर दिया प्रवीण मंगला ने इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में होते रहने चाहिए जिसे छोटी बेटियों को प्रशिक्षण मिलते रहे। शिवनारायण शर्मा ने इस कार्यक्रम की सराहना की ओर कहाँ हमारे हिंदू पर्वो पर इस तरह से कार्यक्रम होते रहने चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल लाला ने कहा कि कही न कही हमारी बहिन बेटियां मेहदी लगवाने शहर जाती है जिससे बहुत धन ख़र्च होता है। इस तरह के कार्यक्रम से सभी निःशुल्क मेहदी प्रशिक्षित बेटियों द्वारा लगवाती हैं। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति ठा विजय सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया बेटियों के ऐसे ही मन लगाकर कार्य करने चाहिए। और कहाँ आज बेटियां का शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
क्योंकि बेटियां शिक्षित होगी तो कहीं न कही तीन पीढ़ियों को सुरक्षित करती है। और आज भाजपा सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई योजनाएं चला रखी है। पहले हमारी बेटियां घर से नही निकलती थी आज बेटियाँ जहाज उड़ा रही है। आप मेरे को ही देख लो आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से मे स्वंय जिला पंचायत अध्यक्ष हूँ। इस तरह से बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए और अब हमारी बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।