अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| बुराई पर अच्छाई की जीत हरदुआगंज में चल रही रामलीला महोत्सव की बेला में आज दशहरा पर्व क्षेत्र के निकट ताला नगरी में गुरुवार को दशहरा पर्व का आयोजन हुआ बढ़ी ही धूम धाम के साथ मनाया गया जिसमें दूर दराज से आए लोगों ने मेले का मेले का लुफ्त उठाया जिसमें राम और रावण की सेना के बीच जमकर युद्ध हुआ श्री राम अग्निवाण चला कर चलाकर रावण का वध कर दिया|
रावण लगते ही चारों ओर भगववान श्री राम जयकरो से गूज उठा मेले के मुख्य अतिथि ने फीता काटकर रावण मेले का शुभारंभ पुष्पेंद्र कुमार सिसोदिया, नितिन कुमार सिसोदिया ने किया और गले में फूलों की माला वह पका डालकर स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया वहीं पर माला पहनकर वह पटका डालकर पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया|
इस आयोजन में आयोजकों नें पत्रकार बंधुओ लाखन सिंह, सत्यवीर सिंह, विवेक प्रेमी कभी फूलमाला पहनकर वह पटका डालकर सम्मानित किया गया |इस मौके पर नगर पंचायत राजेश यादव बंटी चौहान बिजेंद्र सिंह चौहान, रौदाश सिंह चौहान मुकेश यादव, सोरन यादव सुभाष चौहान निर्मल गॉड, रविंद्र शर्मा, केके शर्मा कुमारपाल सिंह, अमित सक्सेना,सभी लोग मौजूद रहे।


