बेहतर परफॉमेंस करने पर महिला उप निरीक्षक सहित कुल 6 उपनिरीक्षकों को SSP ने किया सम्मानित

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ |एसएसपी अलीगढ़ द्वारा "ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा" के तहत जनपद में बेहतर परफॉमेंस करने पर महिला उप निरीक्षक सहित कुल 6 उपनिरीक्षकों को नगद धनराशि, ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया|

जनपद के थानों पर नियुक्त उपनिरीक्षक/विवेचकों द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने तथा उ0नि0 द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यो में गुणवत्ता/सुधार/प्रोत्साहन हेतु विभिन्न मानदण्डों के आधार पर एक विशेष अभियान *ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा* चलाया जा रहा है जिसमें 25 मानदण्डों का प्रावधान किया गया है, जिसके अन्तर्गत अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले *जनपद के टॉप 05 उपनिरीक्षक एवं एक सर्वश्रेष्ठ महिला उपनिरीक्षक को पुरस्कृत किया गया है ।* 

 विदित है कि ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा दिनांक 08.05.2025 को शुरु किया गया था । थानों में दरोगाओं का परफॉर्मेस बेहतर करने के उद्देश्य से ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा की शुरुआत की गई है । जिसमें हर माह समीक्षा की जाती है तथा बेहतर कार्य करने वाले दरोगाओं को सम्मानित किया जाता है ।  

 जिसके क्रम में माह अक्टूबर (दिनांक 01.10.2025 से 31.10.2025 तक) की समीक्षा के आधार पर टॉप 05 उपनिरीक्षक एवं एक सर्वश्रेष्ठ महिला उपनिरीक्षक को पुरस्कृत किया गया है । जिसमें बेहतर परफॉर्मेस के आधार पर सब-इंस्पेक्टर ऑफ द मंथ उ0नि0 श्री मनीष त्यागी थाना सासनीगेट व ग्रामीण क्षेत्र से महिला सब-इंस्पेक्टर ऑफ द मंथ म0उ0नि0 ईशा धनकड़ थाना छर्रा को चुना गया है । 

वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले 6 उप निरीक्षकों को उत्साहवर्धन हेतु नगद धनराशि, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई ।

▪️ उत्तसाहवर्धन हेतु नामित उपनिरीक्षक-

1. उ0नि0 श्री मनीष त्यागी थाना सासनीगेट-- 3000 रुपये, ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र

2. म0उ0नि0 ईशा धनकड़ थाना छर्रा--    3000 रुपये, ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र

3. उ0नि0 श्री अजय कुमार थाना अतरौली-- 2000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र

4. उ0नि0 श्री आनन्द कुमार थाना अतरौली-- 1000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र

5. उ0नि0 श्री सुभाष कुमार थाना सासनीगेट--1000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र

6. उ0नि0 श्री अभिनव तोमर थाना क्वार्सी--  1000 रुपये, मेडल व प्रशस्ति पत्र

▪️ एसएसपी महोदय द्वारा समस्त कार्मिकों को पूर्ण मनोयोग से जनहित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन व अन्य मौजूद रहे ।