अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैम्पस में घुसकर टीचर राव दानिश क़ी गोली मार कर हtया!

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|अलीगढ़ मे एएमयू के एबीके हाई स्कूल के शिक्षक दानिश राव क़ी ज्ञात नकाबपोशों ने कैंपस के अंदर गोली मारकर हत्या कर दीं|सूचना पर गंभीर हालत में शिक्षक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी मौत हो गयी|

घटना को अंजाम देकर नकाबपोश फरार हो गए, पुलिस मामले की जांच में जुटी गई हैं| थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के गोली लगने की घटना पर एसएसपी अलीगढ़ द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया| एसएसपी नें अस्पताल पहुँचकर घायल व्यक्ति का हाल जाना|


   एएमयू कैनेडी हॉल के सामने राव दानिश को गोली मारकर घायल कर देने की घटना पर मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । घायल व्यक्ति को जे0एन0 मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, अस्पताल पहुँचकर घायल व्यक्ति के परिवारीजनों से वार्ता की गई । घटना के शीघ्र खुलासे एवं अज्ञात हमलावरों की तलाश हेतु SP City को निर्देशित किया गया है। राव दानिश की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है