प्रवीन कुमार, अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| हरदुआगंज कस्बे के एक निजी स्कूल गंगा पब्लिक इंटर कालेज में बुधवार की सुबह कक्षा नौ के एक कक्ष में शोर होने पर शिक्षक ने विद्यार्थियों पर बोर्ड साफ करने वाला डस्टर फेंककर मार दिया। इससे एक छात्र की आंख में चोट लग गई। छात्र के अभिभावक ने गुस्सा जताते हुए शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। लेकिन पुलिस नें मामले को जाँच के नाम पर ठंडे वास्ते में डाल दिया है|
थाना क्षेत्र के बरानदी गांव के सुनील कुमार ने बताया कि उनका बेटा ध्रुवराज सिंह कस्बे के स्कूल में कक्षा नौ का छात्र है। आरोप है कि क्लास में मौजूद शिक्षक ने शोर कर रहे छात्रों को बाहर भेजते हुए डस्टर फेंककर मारा। उक्त डस्टर बेटे की आंख में लगा।
आरोप है कि आंख से खून निकलने के बाद बेटे को धमकाकर चुप रहने के लिए कहा और घटना के बारे में स्कूल से उन्हें दोपहर को सूचना मिली। थाना पुलिस ने बताया है कि घायल छात्र को उपचार के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

