#बसपा सुप्रीमों मायावती का जन्मदिन मनाया गया.. देखिये वीडियो!

Aligarh Media Desk

बहन जी सामाजिक सद्भाव की मिसाल: रतन दीप 

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह जी के कार्यालय पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन मायावती जी का जन्मदिन मनाया गया,

 रतनदीप सिंह ने कहा कि बहन जी शासन सत्ता में सर्व समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने वाली देश में में एक मात्र नेता रही है,जिससे उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में सामाजिक सद्भाव एक बड़ी मिसाल था|

 इस मौके पर बसपा लोकसभा प्रत्याशी रहे हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में इस बार ब्राह्मण समाज बहन जी के नेतृत्व में सरकार बनाकर पुनः अपना खोया हुआ गौरव हासिल करेगा|

इस अवसर पर श्री विजेंद्र सिंह विक्रम, मुकेश चंद्रा, मुनीश अहमद गाजी, डॉ पहल सिंह, जितेंद्र लोधी जी, बी वी ई एस अध्यक्ष गगन कुमार, सुबोध सिद्धार्थ, पाठक जी, राजकुमार, शेष कुमार शर्मा, शुभम राणा , अभिषेक कुमार, योगेश, हरिओम, बादशाह चौधरी गौतम, रवि आदि उपस्थित रहे|

पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद द्वारा गरीब कमज़ोर लोगो को भीषण ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरित किये

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा आयरन लेडी बहन #कुo_मायावती जी को 70 वे जन्मदिन (#जनकल्याणकारी_दिवस) के अवसर पर पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद द्वारा गरीब कमज़ोर लोगो को भीषण ठण्ड से बचने के लिए कम्बल वितरित किये और मिष्ठान वितरित कर बहन जी का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाया इस अवसर पर बहन जी के दीर्घायु होने की कामना की एवं बहन जी को अलीगढ की ओर से बहुत बहुत बधाई व हार्दिक शुभकामनायें आप प्रदेश की पांचवी बार मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश को अमन चैन व कानून के रास्ते पर लाकर सौहार्द कायम कराने व सुशासन की ओर लेकर जाने का काम करें अलीगढ बसपा यूनिट पूरी ताक़त से आपके मिशन के साथ है|