अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार कक्ष में समस्त पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, अपराध नियन्त्रण तथा उनके अनावरण हेतु अपराध गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
सभी थाना प्रभारी किसी भी घटना में प्राप्त तहरीर के आधार पर ही धाराओं के अनुरुप मुकदमा पंजीकृत करें तथा मुकदमा लिखने में बिलम्ब न करें। विवेचना निस्तारण समयबद्ध एवं अभियान चलाकर गुणदोष के आधार पर अधिक से अधिक विवेचना निस्तारण करायें । थाना स्तर पर सीएस व एफआर पेंडिग न हो, लंबित विवेचनाओं में क्षेत्राधिकारी से परामर्श कर मुकदमों का निस्तारण करें ।
किसी भी थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग की घटना न हो उसके लिये सभी संभ्रांत एवं शस्त्र लाइसेंस धारकों के साथ मीटिंग करें । सभी थाना प्रभारी एवं कर्मचारी यक्ष ऐप को डाउनलोड करके उसकी जानकारी कर लें तथा उसमें दिये प्रारुप के अनुसार ही वेरिफिकेशन, बीट मैपिंग, अपराधी सत्यापन आदि कार्यवाही करें ।
सभी थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हों तथा सभी कैमरे सुचारु हालत में रहें|आईजीआरएस के तहत प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर गुणवत्तापूर्ण जाँच करते हुए शीघ्र निस्तारण करें, थानों पर बेहतर जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का अधिक से अधिक निस्तारण करें, एवं प्रत्येक शिकायतकर्ता को ओडीओपी सिस्टम के तहत पर्ची की रिसीविंग जरूरी दी जाए ।
साइबर फ्रॉड की घटनाओं पर तत्काल कार्यवाही करें तथा साइबर अपराध की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करें । महिला सम्बन्धी अपराधों में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
थाने पर संतरी पहरा ड्यूटी सिपाही से कराने तथा समस्त पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान अनुशासन में रहकर आमजन के साथ शालीनता से मधुर व्यवहार करें एवं साफ- सुथरी निर्धारित वर्दी पहने एवं एकरूपता बनाये रखने के आदेश दिये गए।
शराब के ठेकों के साइन बोर्ड केवल ठेके पर लगें हों, कोई भी बोर्ड सड़क पर न लगा हो तथा ढाबों पर शराब पीने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करें ।
थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन पैदल गश्त करते हुए विभिन्न चौराहों/तिराहों/बाजार व अन्य चिन्हित स्थानों पर बैरियर/पिकेट लगाकर चिन्हित कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जाये साथ ही ढाबा/ होटलों/ बैंक/ एटीएम/ सर्राफा/शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग की जाये । समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में संवेदनशील स्थान चिन्हित करते हुए ड्यूटी लगाकर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग सुनिश्चित की जाए।
“मिशन शक्ति अभियान” के तहत महिला सशक्तिकरण व सुरक्षा हेतु गठित एण्टी रोमियो टीम - जनपद के समस्त स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, शापिंग मॉल, मन्दिर आदि के आस-पास भ्रमण व चेंकिग कर महिलाओं से छेड़छाड़ एवं उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगायें । सभी थानों के मिशन शक्ति केन्द्रों पर 02-02 स्कूटी जनवरी माह अंत तक उपलब्ध कराने हेतु संबन्धित को आदेशित किया गया ।
●शातिर व हार्डकोर अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करें । गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों में धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया । गैंग पंजीकरण व हिस्ट्रीशीट पंजीकरण का कार्य करते हुए उन पर लगातार निगरानी रखें ।
● गौवंश तस्करी,अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ, शराब,जुआ/सट्टा की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करें । पशु चोरी की घटनाएं न होने पायें ।
● गंभीर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध गैर जमानतीय वारण्ट/ कुर्की/ पुरस्कार घोषणा की कार्यवाही करें ।
● पुरस्कार घोषित/ गैंगस्टर अधिनियम में वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करें ।
गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृंगाक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती ममता कुरील, अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री मयंक पाठक, स0पु0अ0 श्री सम्यक चौधरी व समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी तथा अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे|
एसएसपी द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर किया गया प्रोत्साहित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित नवीन सभागार में विभिन्न शाखाओं/थानों में उल्लेखनीय कार्य करते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही, ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा, ऑपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों का सत्यापन, हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन, लापता एचएस की जानकारी करने, ग्राम सुरक्षा समिति के सहयोग से बीट क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने वाले तथा थाना खैर क्षेत्रांतर्गत दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करने वाले* पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की सराहना की गई तथा प्रशस्ति पत्र, मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया ।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का उद्देश्य पुलिस बल में उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, क्षेत्राधिकारी खैर श्री वरुण कुमार सहित कुल 52 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए ।*
▪ बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले कर्मियों की सूची-
बेस्ट म0उ0नि0/ उ0नि0-
1. म0उ0नि0 श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव- थाना प्रभारी गोरई
2. उ0नि0 श्री आनन्द कुमार – थाना अतरौली
3. उ0नि0 श्री नितिन यादव – थाना बन्नादेवी
4. उ0नि0 श्री अमित रघुवंशी – थाना अकराबाद
5. उ0नि0 श्री मृणाल गुप्ता- थाना बन्नादेवी
▪ बेस्ट बीट मुख्य आरक्षी/ आरक्षी-
1. मुख्य आरक्षी- विजय कुमार – थाना अकराबाद
2. मुख्य आरक्षी रामअवतार- थाना दादों
3. आरक्षी भगवान सिंह – थाना सासनीगेट
महोदय द्वारा सभी कर्मियों से अपेक्षा की गई कि वे इसी प्रकार प्रोफेशनलिज़्म एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करते रहें। सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा अन्य कर्मियों को भी अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृंगाक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती ममता कुरील, अ0पु0अ0 श्री मयंक पाठक, स0पु0अ0 श्री सम्यक चौधरी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

