अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | पंडित दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल अलीगढ़ के वार्ड पांच में भर्ती एक मरीज का ऑपरेशन करने के नाम पर अस्पताल में तैनात डॉ तुफैल अहमद में 10हजार रूपए क़ी घूस माँग ली| घूस मागने क़ी शिकायत मरीज क़ी पत्नी नें CMS को लिखित रूप से कर दीं | शिकायत में आरोपी डाक्टर के खिलाफ न तो कोई कार्रवाई हुईं और न है मरीज का ऑपरेशन किया गया| शुक्रवार सुबह आरोपी डॉक्टर नें मरीज का ऑपरेशन करने से साफ इनकार कर दिया, और मरीज को JN मेडिकल कालेज में ले जाने क़ी सलाह दे डाली | अब मरीज वार्ड में परेशान हैं | अलीगढ मीडिया डिजिटल को काल करके पीड़ित नें मदद क़ी गुहार लगायी हैं |
... पढ़िए, शिकायती पत्र-
सविनय निवेदन यह है कि मेरे पति कुलदीप को 17/1/26 को भर्ती किया हाक के ऑपरेशन के लिये उस वक्त डॉ० तुफैल अहमद और राजकुमार ने हमसे 10000 रु की मांग की इसकी सूचना होते आपको उसी दिन दी थी फिर अपने आपने: call करक भर्ती कराया गंगलवार तक हमारी सारी जाँच पूरी हो गई और मंगलवार को हमसे कहाँ गया कि बुधवार को आपका ऑपरे है। मंगलवार की रात से ध्याना पीना बंद का चिया और बुधवार सुबह ऑपरेशन के कारण दवा भी बंद कर दी सुबह 10:00 वर्ष ऑपरेशन वाला केनोला लगाया और हम इंतजार करते रहे
1:00 हमें खबर दी आपका आपरेशन शुक्रवार को देगा मंगलवार से आज तक डा गौर मरीज को देखने नहीं आहेमे|रो समस्या जल्द समाधान करने का कष्ट करें|

