अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए मण्डलीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्नकमिश्नर ने परीक्षा आयोजन के सबंध में फूलप्रूफ तैयारियां करने के दिए निर्देश
कक्षा 06 में 160 एवं कक्षा 09 में 63 छात्र-छात्राओं का होगा प्रवेश
22 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा, 10 मार्च को आएगा परिणाम
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में अटल आवासीय विद्यालय अलीगढ़ में कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने के सबन्ध में बैठक आहूत की गई। कमिश्नर ने तीनों जिलों के मुख्य विकास अधिकारियों एवं अलीगढ़ में एडीएम सिटी को प्रवेश परीक्षा की पवित्रता एवं शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा अयोजन के सबंध में फूलप्रूफ तैयारियां करने के निर्देश दिए।
उप श्रम आयुक्त मोहम्मद नदीम ने बताया कि कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए विद्यार्थी को कक्षा 5 में अध्ययनरत या उत्तीर्ण और कक्षा 9 के लिए कक्षा 8 में अध्ययनरत या उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कक्षा 06 में 160 जिसमें 80 छात्र एवं 80 छात्राएं और कक्षा 09 में 63 जिसमें 32 छात्र एवं 31 छात्राओं का प्रवेश होना है, जिसके सापेक्ष कक्षा 6 के लिए 189 और कक्षा 9 के लिए 119 आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं। ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी को एक पाली में 11 बजे से 01 बजे तक चारों जिलों में किया जाएगा। वर्तमान में हाथरस एवं कासगंज में परीक्षा केंद्र का चयन कर लिया गया है। एटा और अलीगढ़ में होना शेष है।
मण्डलायुक्त ने एटा और अलीगढ़ में परीक्षा केंद्र का शीघ्रता से चयन करने के साथ ही संबंधित जिला प्रोबेशन अधिकारियों को पात्रता की जांच कर उनको ऑनलाइन कराते हुए 03 फरवरी तक सूची उप श्रम आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप श्रम आयुक्त को निर्देशित किया कि 10 फरवरी तक प्राप्त आवेदनों की सूची को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित परीक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत मण्डलीय अनुश्रवण समिति से अनुमोदित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व सभी पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पर उपलब्ध कराते हुए डीआईओएस एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी अपने-अपने जिलों में 20 फरवरी तक चयनित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर प्रशिक्षक एवं कक्ष निरीक्षकों को नामित कर दें। कमिश्नर ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच एवं मूल्यांकन प्रधानाचार्य डाइट के देख-रेख में किया जाएगा। इसके उपरांत प्रधानाचार्य अटल आवायीय विद्यालय द्वारा श्रेणीवार रिजल्ट के साथ ही 30 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी और अनुश्रवण समिति के माध्यम से 10 मार्च को परिणाम घोषित किया जाएगा। 25 से 30 मार्च के मध्य काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर दी लाएगी। इसके साथ ही बैठक में विद्यालय परिसर में पौधरोपण, सीवरों की साफ-सफाई व टमकौली मार्ग की मरम्मत समेत अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ एटा, हाथरस व अलीगढ़, एडीएम सिटी, अधिशासी अभियंतागण, डीआईओएस, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डीपीओ, सभी एबीएसए एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय उपस्थित रहे।
----

