वाराणसी में पार्षद बेटे ने दरोगा को सरेराह जड़ा थप्पड़.. थाने पर हंगामा

Aligarh Media Desk

 


वर्दी पर चाटे का दाग, किसकी गिरी साख दरोगा या पुलिस कमिश्नर की

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, न्यूज ब्यूरो, वाराणसी| यूपी के वाराणसी में बीजेपी पार्षद के बेटे ने सड़क पर सरेराह दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया।नो व्हीकल जोन में जाने से रोकने पर बाइक सवार पार्षद पुत्र हिमांशु श्रीवास्तव ने यह कहकर दरोगा को थप्पड़ मारा कि,'मैं पार्षद का बेटा हूं मुझे कैसे रोक सकते हो''। इसके बाद वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी बाइक सवार युवक को घेर लिया।फिर उसे चौक थाने ले आया गया।थाने पर बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया और फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ।


नुक्कड़ नाटक जैसा माहौल बना दिया है पुलिस व्यवस्था के नाम पर सरकारी लोगों ने|गिरती साख और बिगड़ रसूख दोनों अद्भुत है बाबा विश्वनाथ की नगरी|