अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। नागरिक मंत्रालय की टीम ने धनीपुर हवाई अड्डे को दूसरे शहरों में उड़ान के लिए हरी झंडी दे दी है। उड़ान कब और इनका संचालन कौन-सी कंपनी करेगी, इसका फ़ैसला प्रदेश सरकार और केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा दिल्ली में मई के महीने में तय किया जाएगा। केंद्रीय नागर विमान मंत्रालय की बैठक में यह भी निर्णय लिया जाएगा कि किस कंपनी को विमान संचालन के लिए लाइसेंस दिया जाए। शुरुआत में 19 सीट वाले छोटे विमानों को ही उड़ान भरने दी जाएगी। इसके बाद इसके विस्तारीकरण पर 90 सीट वाले विमानों की भी व्यवस्था की जाएगी। धनीपुर हवाई अड्डा से जब विमान उड़ान भरने लगेंगे तो इसका फ़ायदा अलीगढ़ से दूसरे शहरों में जाने वाले लोगों को और दूसरे शहरों से अलीगढ़ आने वाले लोगों को मिल सकेगा। वह सभी आसानी से अपना सफ़र तय कर सकेंगे और इसमें समय भी कम लगेगा। विश्व भूषण मिश्रा जो कि नागरिक उड्डयन निदेशालय के अपर निदेशक हैं, उनके नेतृत्व में 6 सदस्य टीम ने धनीपुर हवाई अड्डे पर बुधवार को व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसी 6 सदस्य टीम ने यहाँ की व्यवस्थाओं को ठीक बताया। इसके अलावा कमियों को इसी महीने सुधारने के लिए कहा गया। धनीपुर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए आस-पास के गाँव की 300 एकड़ ज़मीन इसी साल अधिग्रहित की जाएगी। इसी 300 एकड़ ज़मीन पर जो भी मकान बने हुए हैं, उनका मूल्यांकन किया जाएगा जिसके लिए प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से इसी सप्ताह में रिपोर्ट माँगी गयी है।