अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ/बुलन्दशहर। बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े क्लीनिक में बैठे झोलछाप डॉक्टर को कुछ ज्ञात लोगों ने गोलियों से भूनकर छलनी कर दिया। घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। मामला रविवार दोपहर का है. दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थाना गुलावठी नगर इलाके में स्थित पालिका परिषद के पास क्लीनिक में बैठे हापुड़ के हाफिजपुर निवासी छोलाछाप डॉक्टर शादाब को बदमाशों ने करीब 6 गोली दिन दहाड़े मारी। गोलियों की आवाज से गूंज उठा| बुलन्दशहर का गुलावठी कस्बा पुलिस के आला अधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पंहुचा। एसएसपी/डीआईजी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मामला पुराने हत्याकांड से जुड़ा है. मृतक के भाई ने एक हत्या की थी जिसके प्रतिशोध में यह हत्या हुयी है.