रोजगार समाचार| शासकीय अधिवक्ता पद के लिये 30 मई तक करें आवेदन

Aligarh Media Desk
0

 

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर राकेश कुमार पटेल ने अवगत कराया है कि जनपद में जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व) के एक रिक्त पद पर नियुक्ति के जाने के लिये सभी वर्ग के अभ्यर्थियों से 30 मई 2022 की सांय 05 बजे तक आवेदन पर आमंत्रित किये गये हैं।


          श्री पटेल ने बताया कि अधिवक्ता की आयु 04 मई 2022 को 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये। आवेदन पत्र न्याय सहायक, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अलीगढ़ कक्ष संख्या-23 में 30 मई सांय 5.00 बजे तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त समझे जायेगें। अधिवक्ता को वकालत के क्षेत्र में कम से कम दस वर्ष का अनुभव होना आवयक है।  अधिवक्ता किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी वेतनिक पद पर कार्यरत न हो या किसी कॉलिज में पूर्णकालिक प्रवक्ता, ओथ कमिश्नर, नोटरी, विवाह अधिकारी, काजी के पद पर कार्यरत न हो। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले अधिवक्ता अपना एडवोकेट पंजीयन प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व वोटर कार्ड की प्रमाणित प्रतियां एवं गत तीन वर्ष के न्यायालय में किये गये कार्य के विवरण को सम्बन्धित न्यायालय द्वारा सत्यापित कराकर तीन-तीन प्रतियों में प्रार्थना पत्र के तीन सैटों के साथ संलग्न करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)