जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ के 173 गांव में लोगों को मिलेगा “स्वामित्व योजना” के तहत मालिकाना हक़ ...पढ़िए पूरी लिस्ट

0

 



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अवगत कराया है कि जनपद के 173 ग्रामों को भारत सरकार की “स्वामित्व योजना” के अन्तर्गत ग्रामीण आबादी के सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रिया के लिए अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि तहसील कोल के 87, अतरौली के 39, खैर के 11, गभाना के 26 एवं इगलास के 40 समेत कुल 173 ग्रामों को नवीनतम ड्रोन प्रोद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर उनके स्वामित्व सम्बन्धी अभिलेख तैयार करने हेतु “स्वामित्व योजना” के कियान्वयन के सम्बन्ध में अधिसूचित किया गया है।


          जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये अधिसूचित ग्रामों में समयान्तर्गत अग्रेतर कार्यवाही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि समस्त एसडीएम से समन्वय कर  अधिसूचित ग्रामों में चूना मार्किंग की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।


       उन्होंने बताया कि तहसील कोल के ग्राम महरावल, इलियासपुर महरावल, खेड़ा खुशखबर, लेखराजपुर, बरौला जाफराबाद, केसोपुर जाफरी, करीलिया, पींजरी नागरी, बिनूपुर, शहरी मदन गढ़ी, अहमदपुर उम्मरखां, ऐसी, कस्बा कोल-1, हाजीपुर चौहट्टा, रुस्तमपुर सकत खां, मनोहरपुर कायस्थ, नगला भाईबेग, चिलकौरा, तालसपुर कला, भगनपुर, सूरजपुर, शिकारगढ़ी, सुनामाई, चाऊपुर, रठगवां, हैबतपुर सिया, मिर्जापुर सिया, आलमपुर सुबकरा माफी, सिकंदरपुर छेरत, रसूलपुर देवसैनी, किढ़ारा, उखलाना, खेड़ा बुजुर्ग, चैडोली खुर्द, मीरपुर, शाहपुर, बरकातपुर, खान आलमपुर, निधोला, छिड़ावली, विसावनपुर सिल्ला, दौलतपुर, ईकरी, पनेठी, याकूतपुर, पिखलोनी, बोनेर, धीरधरपुर गढ़ीयावली, चिरौली दाऊद खां, कोछोड, घासीपुर, दिहोली, कासिमपुर, दभौरा, गोवर्धनपुर, जुझारपुर, दभा, मंडनपुर, सल्लपूरा, कुआगाँव, गोपालपुर, टुआमई, राजीपुर, सुहावली, दुभिया, बरौठा, गंभीरपुर, सारसौल अंदर चुंगी, अशरफपुर जलाल, रामपुर, मंजूरगढ़ी, धौर्रा माफी, पिलखना, किशनपुर, जमालपुर माफी, जलाली-1,   जलाली-2, बेगपुर कंजोला, भमोला माफी, साहिबाबाद पला, पला साहिबाबाद, मुल्लापाड़ा भुजपुरा, रसूलपुर स्वादकस्बा, कस्बा कोल-2, सरसौल बाहर चुंगी, हरदुआगंज, भमोला, तहसील अतरौली के ग्राम जामुना, काजिमाबाद, शेखुपुर, बैमबीरपुर, जिरौली धूमसिंह, बैजला, रजातऊ सेऊपुर, बिरनेर, गिजरौली, गॉवखेड़ा, नगला निजाम, पैडरा, आलीपुर, टोडरपुर अहतमली, गनेशपुर गंग, गंगावास, फतहपुर गंग, किरतौली, हारुनपुर अहतमली, हारुनपुर गैर अहतमली, नगावली शकूरगंज, हैवतपुर कोटरा, धुर्रा टोडरपुर, तोछी, कल्यान नगर, बिजौली, अटा, बाबूपुर, दहेली, अभयपुर बहलोलपुर, अजवाइन ढ़ेर, नबीपुर, सिकन्दरपुर, मझोला, अतरौली पट्टी नजफखां बाहर चुंगी, नगलिया अशरफाबाद, अतरौली पट्टी शेर सिंह अंदर चुंगी, छर्रा टाउन, धनसारी, तहसील खैर के ग्राम घरबरा, फाजिलपुर कच्छ, टप्पल, हीरपुरा, उटवारा, बझेड़ा, महगौरा, धर्मपुर, उदयगढ़ी, बाजीदपुर, खैर, इसी प्रकार तहसील गभाना के ग्राम धर्मपुर, डेटा सैदपुर, बाहरपुर, जौहरा, भगतपुर, थानपुर खानपुर, चाँदनेर, आरामगढ़ी, नवाबपुर, नुरुल्लापुर, गवालरा, घौरोठ, बसई, अकराबत, राजमऊ, आराजी जंगल, गोलगढ़ी, माधौगढ़, रामनगर, पोकरगढ़ी, बरौली, खुर्द खेड़ा, फरीदपुर, बाजगढ़ी, औरिहा, रफीपुर सिया, तहसील इगलास के ग्राम नगला कलुआ बेलौठ, लखटोई, रामनगर, महुआ, जारौठ, नगला चुरा, कजरौठ, तरसारा, नया बास, साथिनी में ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से भू अभिलेख तैयार किये जाएंगे। 



बेरोजगार युवकों को सुरक्षा कार्यो के लिये किया जाएगा प्रशिक्षित

 अलीगढ़ 05 मई 2022 (सू0वि0) कमाण्डेंट, क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी नई दिल्ली द्वारा अवगत कराया गया है कि भारतीय दक्षता सुरक्षा परिषद, नई दिल्ली के द्वारा एस0आई0एस0(इंण्डिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किये जाने हैं।


          अपर जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार पटेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार इच्छुक युवकों के लिए विभिन्न ब्लॉक परिसरों में विभिन्न 17 मई से 28 मई तक प्रातः 10 से जागरूकता एवं पंजीयन शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों के आयोजन में कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 मई को ब्लॉक परिसर अतरौली, 18 मई को चण्डौस, 19 मई को इगलास, 20 मई को जवां, 21 मई को लोधा, 22 मई को खैर, 23 मई को गोण्डा, 24 मई को धनीपुर, 25 मई को अकराबाद, 26 मई को बिजौली, 27 मई को टप्पल एवं 28 मई को गंगीरी ब्लॉक परिसर में प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक जागरूकता एवं पंजीयन शिविर आयोजित किये जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)