जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

Breaking: गभाना में एसडीएम ने की खनन माफियाओं पर छापेमारी, कोल के उखलाना में धड़ल्ले से खनन जारी

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, गभाना/हरदुआगंज। डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एसडीएम गभाना सुश्री भावना ने नायब तहसीलदार व पुलिस फोर्स केसाथ मिट्टी खनन की सूचना मिलने पर नगला पदम्, चंडौस में छापेमारी क जिसमे मौके पर एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को पकड़ने की कार्यवाही की। इसके साथ ही एसडीएम गभाना ने कहा कि गभाना तहसील में मिट्टी खनन करने बालो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

वहीं कोल तहसील के उखलाना इलाके में धड़ल्ले से मिट्टी खनन हो रहा है। हरदुआगंज थाना इलाके के उखलाना में आधा दर्जन से ज़्यादा वैध-अवैध भट्टे है। इन भट्टा संचालकों द्वारा रॉयल्टी चोरी करने के उद्देश्य से किसानों के खेतों को किराए पर लेकर उसमें खनन कर रहे है। भट्टा संचालकों द्वारा इलाका लेखपाल और पुलिस की मिलीभगत से खेतों में जेसीबी मशीनों से खुदाई कराकर मिट्टी खनन करने डम्परों औऱ ट्रेक्टरो में भरवाकर दूसरी जगह डलवाकर ईट पथवाई जा रही है। जिससे सरकार को लाखों रुपये का राजस्व चूना लग रहा है। इलाके के लोगों ने जनसुनवाई पर कई बार इसकी शिकायत की है लेक़िन कोई कार्रवाई इसलिए भी नही हुई क्योंकि भट्टा संचालकों के राजनीतिक प्रभाव भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)