Header Ads Widget

Responsive Advertisement

हम सबने यह ठाना है डेंगू को हराना है, पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां : डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, 12 जून 2022। जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे मलेरिया, डेंगू रोधी अभियान में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने डेंगू सम्वेदनशील क्षेत्र पला साहिबाबाद, गोविंद नगर, बिहारी नगर में किया गया। 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने कहा- कि हम सबने ये ठाना है डेंगू को हराना है, पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां। हर रविवार मच्छर पे वार लार्वा पर प्रहार जैसे नारे भी लगाए गए। रैली को डीएमओ द्वारा संबोधित करते हुए लोगों से डेंगू, मलेरिया को रोकने हेतु मिलकर प्रयास करने की अपील की गई। टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही भी की गई। 


इसके अतिरिक्त सीएचसी अकराबाद में आशा, सीएचओ को रक्त पट्टिका बनाने की ट्रेनिंग सुपरवाइज़र उमेश द्वारा दी गई। रैली मै एक एमओ राजेश गुप्ता, मोनू, एमआई गोविन्द, आंगनबाड़ी उपस्थित थे। नगरीय क्षेत्र में 8 टीमों द्वारा  लार्वा रोधी दवा का छिड़काव किया गया । लोगों को संचारी रोग से बचाव हेतु क्या करे क्या ना करे के पैम्फलेट भी वितरित किए गए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ