अलीगढ़ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, अलीगढ़। थाना सासनी गेट के नसरुद्दीन उर्फ नसरा पुत्र शाहबुद्दीन 18 जून 2022 से लापता हैं, एवं जो आज दिनाकं तक नहीं मिल पायें हैं, जिसमें परिवार ने थाना सासनी गेट में गुमशुदगी 19 जून 2022 में दर्ज करवा दी । सेकड़ो की तादाद में लोग आज शमशाद मार्किट स्थित महापौर मोहम्मद फुरकान के कार्यालय पर पहुंचे और नसरुद्दीन की जल्द घर वापसी कराने का अनुरोध किया
महापौर ने सभी लोगों की बात सुनी और नसरुद्दीन की गुमशुदगी का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी को फोन करके अवगत कराया, और उन्होंने महापौर मोहम्मद फुरकान को आश्वासन दिया कि जल्द ही सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी और गुमशुदा को जल्द ही तलाश किया जाएगा, जिस किसी पर भी शक हो परिवार बता दे उसकी तुरंत अरेस्टिंग कर दी जाएगी, आप निश्चित रहिए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संज्ञान लेने के तुरंत बाद ही कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए, क्षेत्रीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी का टेलीफोन परिवार के पास भी तुरंत आ गया और आश्वासन दिया कि कार्यवाही जल्दी होगी।
महापौर मोहम्मद फुरकान ने बताया कि आज थाना सासनी गेट के गुमशुदा नसरुद्दीन पुत्र शहाबुद्दीन जोकि 18 जून 2022 से लापता है जिनकी गुमशुदगी थाना सासनी गेट में दर्ज है उनकी जल्द बरामदगी कराने हेतु परिवार सहित स्थानीय लोग उनकी कार्यालय पर आए और अनुरोध किया कि नसरुद्दीन की जल्द बरामदगी की जाए, उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी को फोन पर सूचित किया और उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोगों के साथ हर स्तर पर खड़ा रहूंगा ।