जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़ में पूर्व फौजियों एवं उनके संगठनों ने अग्निपथ योजना का किया स्वागत | AligarhMedia

0

 



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| यूपी वैटनर्स एक्स सर्विस लीग, पूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति, जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं इंडियन वैटनर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ का स्वागत किया गया है। समिति द्वारा श्री योगी आदित्यनाथ जी, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार द्वारा अग्निवीरों को रक्षा, गृह एवं विभिन्न मंत्रालयों में 10 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान स्वागत योग्य है। इससे उन वीरों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं में जो असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही थी, समाप्त होगी। युवाओं को समझना होगा कि यह योजना सरकार द्वारा देशभक्ति और देश सेवा के साथ सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने सेना में जाकर देश सेवा करने वाले नवयुवकों से अपील करते हुए कहा है कि किसी प्रकार की अफवाहों में ना आकर अपनी तैयारी जारी रखें।


   पूर्व फौजियों ने कहा है कि युवाओं में भ्रम है कि अग्निपथ का नतीजा उनके लिए अवसरों में कमी लाएगा।यह उनका भ्रम मात्र ही है। अग्निपथ योजना से युवाओं के लिए सशस्त्र सेनाओं की सेवा के अवसरों में भारी बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में अग्निवीरों की भर्ती सशस्त्र सेनाओं में मौजूदा भर्ती से करीब 3 गुना तक बढ़ जाएगी।


ज़िला मस्जिस्ट्रेट ने युवाओं को नसीहत देते हुए समझाया


ज़िला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने युवाओं को नसीहत देते हुए समझाया है कि जनपद के युवा किसी भी बहकावे में ना आएं। अग्निपथ योजना युवाओं को आत्मनिर्भर व उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में नई दिशा प्रदान करेंगी। इस योजना के माध्यम से आपको राष्ट्र की सेवा करने का परम सौभाग्य प्राप्त होगा। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीरों को नौकरियों में आरक्षण देने का फैसला किया गया है, इससे अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित और स्वर्णिम होगा। रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निवीरों को अपनी भर्तियों में 10प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय सुरक्षित भविष्य की सुनिश्चिता में नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे अधिक से अधिक युवाओं को राष्ट्र सेवा का अवसर प्राप्त होगा। केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर उठाया गया यह कदम वास्तव में सराहनीय है।


    

...ज़िला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों से किया संवाद

जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण के दौरान समाचार पत्र संवाददाताओं से संवाद स्थापित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि नए युवक जल्दी से बहकावे में आ जाते हैं, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय किया गया है। ग्राम सुरक्षा समितियों ने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान काफी बेहतर कार्य किया था। वर्तमान परिस्थितियों को काबू में करने के लिए एक बार फिर से उन्हें राजस्व कर्मियों के सहयोग से सक्रिय किया गया है। मुझे विश्वास है कि वह कोरोना काल की भाँति बेहतर भूमिका निभाएंगी। ग्राम सुरक्षा समितियाँ सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे नवयुवकों को अग्निपथ योजना के फायदे भी बताएंगे।  इसके साथ ही किसी के बहकावे , बरगलाने में ना आने की दिशा में भी ग्राम सुरक्षा समितियां मील का पत्थर साबित होंगी। ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्य नौजवानों को समझाएंगे कि शासकीय संपत्ति के किसी भी प्रकार के नुकसान से बचे हैं ताकि उनका भविष्य प्रभावित ना हो।


 जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारीजन भी नवयुवकों को समझा रहे हैं। विगत 2 दिनों में जो हालात पैदा हुए थे, अब स्थिति सामान्य हो रही है। धीरे-धीरे युवा अग्निपथ योजना के फायदों को समझ रहे हैं।कुछ अराजक एवं असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटनाओं का फायदा उठाने की कुचेष्टा कर युवकों को भड़काने की असफल कोशिश में लग जाते हैं। परंतु अब बात नौजवानों के समझ में आ रही है वह उनके भविष्य से खिलवाड़ कर अपना मतलब सीधा कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि देहात क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समितियों एवं शहरी क्षेत्रों में संभ्रांत नागरिकों को सक्रिय कर दिया गया है, आने वाले समय में शांति व्यवस्था बेहतर होगी। यदि कोई शांति व्यवस्था को प्रभावित कर कानून अपने हाथों में लेता है तो फिर जिला पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटना आता है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।


     वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि एहतियातन प्रभावित क्षेत्र में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगा कर कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है। वह स्वयं भी जिला मजिस्ट्रेट के साथ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। लोगों से संवाद स्थापित कर अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया जा रहा है। असामाजिक तत्वों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति कंट्रोल में है और पूरी तरह से शांति बहाल है।


-------------

मण्डलीय विकास, राजस्व, कानून की बैठक स्थगित

अलीगढ़ 19 जून 2022 (सूवि) मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में 20 जून को आयोजित होने वाली मंडलीय विकास, राजस्व एवं कानून व्यवस्था की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए अपर आयुक्त सर्वेश चंद्र ने बताया है कि वर्तमान में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। अग्रिम तिथि की सूचना जल्द ही घोषित की जाएगी।

------------



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)