सामान्य आलू भण्डारण की दर 240 रूपये एवं विशेष आलू की दर 280 रूपये प्रति कुंतल तय

Aligarh Media Desk
0



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 27 जून 2022 (सू0वि0) जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आलू भण्डारण की दरों को पुनर्निर्धारित करने के लिए शीत गृह संचालकों एवं आलू उत्पादक किसानों के साथ बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि शीत गृह संचालक एवं आलू उत्पादक किसान एक-दूसरे के पूरक हैं। समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किन्हीं कारणों से इंडस्ट्री नहीं चलेगी तो इसका अर्थ व्यवस्था के साथ ही रोजगार पर भी वितरीत प्रभाब देखने को मिलेगा। वहीं यदि हमारे अन्नदाता किसानों को लागत से कहीं अधिक व्यय करना पड़ता है तो उनकी आय पर वितरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसे में दोनों का आपसी समन्वय एवं तालमेल होना बहुत जरूरी है।


                डीएम ने दोनों पक्षों के विचारों को बड़ी गंभीरता से सुना। जिला उद्यान अधिकारी से आस-पास के अन्य जनपदों- एटा, कासगंज, हाथरस, बुलन्दशहर, मथुरा की आलू भण्डारण दरों का भी अवलोकन किया। जिलाधिकारी द्वारा आलू उत्पादकों एवं शीत गृह स्वामियों के विचारों को जानने के बाद किसान हित में निर्णय लेते हुए सामान्य आलू भण्डारण की दर 250 रूपये से घटाकर 240 रूपये एवं  विशेष आलू(शुगर फ्री) की दर 290 रूपये से घटाकर 280 रूपये प्रति कंुतल किया गया। जिसे शीत गृह संचालकों, आलू उत्पादकों एवं किसान संगठनों द्वारा करतल ध्वनि के साथ सहर्ष स्वीकार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)