जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अ०भा० श्री वैश्य बारहसैनी महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की प्रथम बैठक हुयी

0

 



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| अ०भा० श्री वैश्य बारहसैनी महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की प्रथम बैठक शालीमार बाग दिल्ली में आहूत की गई। बैठक का सफल संचालन करते हुए महामन्त्री श्री योगेश गुप्ता (LIC) ने सम्मानित अतिथियोें एंव पदाधिकारियों को मंचासीन कराया, उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से मां गायत्री मंत्र का पाठ किया, मंचासीन विभूतियों ने कुल प्रवर्तक श्री अक्रूर जी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एंव माल्यापर्ण किया। श्रीमती लक्ष्मी वार्ष्णेय ने बडे ही मधुर स्वर में श्री अक्रूर जी की वन्दना की, डाo चक्खन लाल वार्ष्णेय जी ने स्वलिखित श्री अक्रूर जी की आरती का पाठ किया। 


बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रधान इंजी सुशील वार्ष्णेय ने की।

प्रयागराज निवासी श्री भारत भूषण वार्ष्णेय की सुपुत्री कुo प्रकृति वार्ष्णेय को पवर्तारोहण कर माउन्ट एवरेस्ट फतह करने के उपलक्ष्य में पटका, पगडी, मोती माला, स्मृतिचिन्ह, 11000/-  रुपये का चैक देकर सम्मानित किया, उपस्थित जनसमूह में कुo प्रकृति वार्ष्णेय को उपहार देने एंव सम्मानित कर फोटो खिचवाने की मानो होड सी लग गई, हर कोई प्रकृति के साथ फोटो खिचवाने को लालायित था।

महामन्त्री श्री योगेश गुप्ता ने गत बैठक की कार्यवाही पढकर सदन को सुनाई जिसकी सदन की सर्वसम्मति के उपरांत प्रघान श्री सुशील वार्ष्णेय ने सम्पुष्टि की। कार्यसमिति के दस सदस्यों को नामित करने हेतु सदन से नाम मांगे गये इस पर सदन से लगभग 20 नाम प्रस्तुत हुए तो संरक्षक श्री एल. डी. वार्ष्णेय के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधान, महामन्त्री, एंव कोषाध्यक्ष की समिति आपसी विचार विर्मश कर मनोनयन करें एवम् अगली बैठक में सदन को अवगटनकारा दें।

मीडिया प्रभारी के रूप में एड अनिल राज गुप्ता, अंकेक्षक के रूप में सी.ए. राजीव वार्ष्णेय, आर्थिक सहायता कोष के चेयरमैन सी.ए. गौरव वार्ष्णेय, राजनैतिक चेतना समिति के चेयरमैन के रूप में श्री विष्णु भैया, सह चेयरमैन के रूप में श्री दीपक गुप्ता (बुराड़ी ‘देहली’) एवम श्री सुभाष बी सुभानु, श्री वाष्र्णेय मन्दिर के व्यवस्थापक के रूप में श्री राधेश्याम गुप्ता, विधान संशोधन समिति के संयोजक श्री विष्णु शेखर गुप्ता, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में एड. आशुतोष वार्ष्णेय एवम् सह संयोजक के रूप में एड लवमोहन वार्ष्णेय बहजोई, को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।

बैठक में महासभा द्वारा संचालित बाहरसैनी पत्र के सम्पादक मण्डल पर भी विचार विमर्श किया गया जिसमें डाo चक्खनलाल वार्ष्णेय ने सुझाव दिया कि हर चुनाव के बाद कार्यसमिति के साथ बारहसैनी पत्र के सम्पादक मण्डल को भी बदल दिया जाये तो पत्रिका और ज्यादा उत्तम तरीके से कार्य कर सकेगी।

 बैठक के द्वितीय चरण में अoभाoश्री वैश्य बारहसैनी महासभा महिला इकाई की पदाधिकारियों एवम् कार्यकारिणी सदस्याओं का शपथग्रहण समारोह संपन्न हुआ जिसमें संरक्षिका द्वय श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय एंव श्रीमती सुमन वार्ष्णेय द्वारा शपथ दिलाई। मन्त्री, संगठन मन्त्री एंव प्रचार मन्त्री पद पर विभिन्न शहरों की 5-5 महिलाओं को शपथ दिलाई गई।

समारोह को सफल बनाने में महासभा के जोन 14 (दिल्ली प्रदेश) के पदाधिकारियों सर्वश्री राकेश वार्ष्णेय, शिवनारायण वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता (जाली वाले), राकेश गुप्ता (साई प्रिंटर्स)  , सौरभ वार्ष्णेय के साथ वैवाहिकी परिवार के सदस्यों श्री निर्मल कुमार दीपक, अनूप वार्ष्णेय, नवीन वार्ष्णेय आदि  ने अथक परिश्रम किया।

बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री एल डी वार्ष्णेय, इंजी दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय, सुनील कुमार गुप्ता (मुंबई), सतेन्द्र सर्राफ, चन्द्रशेखर ऋषि, सुमित वार्ष्णेय (डी आर), सुभाष चन्द्र भोलानाथ, एड विनय वार्ष्णेय, उपप्रधान -श्री मुकेश वार्ष्णेय बाजना, श्री संजीव वैवभ, श्री विनोद वार्ष्णेय चंदौसी, श्री गिरिराज किशोर सरायतारीन, उपमंत्री -श्री जी. डी.वार्ष्णेय मुरादाबाद, श्री देवेंद्र कुमार फरीदाबाद, श्री राकेश वार्ष्णेय गाजियाबाद, युवा महासभा से श्री विकास वार्ष्णेय बहजोई, डॉ सौरभ वार्ष्णेय चंदौसी, अजय कुमार वार्ष्णेय अलीगढ़, राहुल वार्ष्णेय स्क्रैप, गौरव वार्ष्णेय पीतल, श्रीमती सुनीता वार्ष्णेय, श्रीमती दुर्गेश वार्ष्णेय, श्रीमती प्रज्ञा निर्देश वार्ष्णेय, श्री गंगा प्रसाद सुमन, श्रीमती आशा वार्ष्णेय, श्रीमती लता वार्ष्णेय, श्रीमती बृजबाला वार्ष्णेय, एड प्रीति वार्ष्णेय, श्रीमती कृष्णा गुप्ता, एड अनिल राज गुप्ता आदि के साथ सैकड़ों की सख्या में क्षेत्रीय पदाधिकारी एवम् समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)