नगर पंचायत मडराक में मडराक महोत्सव-2022 (मिनी नुमाइश) का हुआ शुभारंभ

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| जनपद अलीगढ़ के नगर पंचायत मडराक में सोनू ठाकुर द्वारा आयोजित मडराक महोत्सव 2022 का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम द्वारा किया गया कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता विवेक सारस्वत, ललित जी सह संघचालक हरिगढ़ विभाग, ठा. भूपेंद्र सिंह,ठाकुर हरेंद्र सिंह एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति लोकेंद्र पाल सिंह उर्फ बाबा ठाकुर, दीपेंद्र ठाकुर, मोनू ठाकुर, मुनेश कुमार अलीगढ़ी, संदीप माथुर, संजय बघेल, पुष्पेंद्र कोठिया, उमेश शर्मा, हरेंद्र उपाध्याय उर्फ डिम्पी, नवनीत ठाकुर, पवन शर्मा, विनोद सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे  महोत्सव 25 दिनों तक जारी रहेगा महोत्सव में मोटर द्वारा चालित विशाल झूले, ब्रेक डांस, सांस्कृतिक कला केंद्र, सॉफ़्टी  कॉर्नर आदि हैं ! कल से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा | सोनू ठाकुर की क्षेत्रीय जनता से अपील है अधिक से अधिक संख्या में आकर मडराक महोत्सव एवं हस्तशिल्प विकास प्रदर्शनीमें आकर लुफ्त उठायें !

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)