अलीगढ़| मंगलायतन विवि में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| मंगलायतन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में कुलपित प्रो. केवीएसएम कृष्णा ने भाग लिया। उन्होंने योग के अष्टांग सूत्र पर गहन चर्चा करते हुए सभी का मार्ग दर्शन किया। उन्होंने कहा कि योग से हम स्वस्थ बने रहते है और मानसिक तनाव दूर भी होता है।

योगाचार्य डा. शिव कुमार ने सभी शिक्षक, विद्यार्थियों, कर्मचारियों आदि को योग कराया। उन्होंने बताया कि बीमारियों से बचने के लिए योग बहुत आवश्यक है। एक घंटे के योगाभ्यास के दौरान सर्वांगासन, हलासन, कपाल भाती, अनुलोम-विलोम जैसे प्राणायाम कराए गए। प्रो. उल्लास गुरुदास ने अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. सिद्धार्थ जैन रहे। इस अवसर पर कुलसचिव ब्रिगेडीयर समरवीर सिंह, मानवीय संकाय के डीन प्रो. जयंतीलाल जैन, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल सिंह राजपूत, योगेश गुप्ता, रेखा रानी, उन्नी कृष्णा नायर आदि सहित 150 लोगों ने प्रतिभाग किया।


....विद्यार्थियों ने समझी चित्रकला की बारीकियां

अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ विजुअल एंड परफोर्मिंग आर्टस द्वारा चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को चित्रकला की बारीकियों से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकार भारत भूषण शर्मा थे। कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी ने मुख्य अतिथि का परिचय कराते हुए उनकी चित्रकारिता एवं शैली पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि भारत भूषण ने छात्र-छात्राओं को चित्रकला के विभिन्न माध्यम और उनकी बारीकियों को समझाया। इस दौरान उन्होंने चित्र बनाकर भी दिखाए। कार्यशाला में करीब 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और चित्रकला की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन प्रो. देवाशीष चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम के दौरान जय नारायण, डा. रामकृष्ण घोस, प्रो. विलास पालके, प्रेमलता, असिस्टेंट प्रो. उदय सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)