जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

डीएम ने की राजकीय निर्माण निगम एवं यूपी सिड़को द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण एवं एवं यूपी सिडको द्वारा जनपद में कराए जा रहे 50 लाख रूपये से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विकास एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को बनाए रखने, समबद्धता का अनुपालन करने एवं मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनपद में यूपी सिडको के 15 एवं राजकीय निर्माण निगम के 05 कार्य प्रगति पर हैं। समीक्षा बैठक में पाया गया कि धनीपुर एयरपोर्ट का कार्य पूर्ण हो चुका है। डीएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं पूर्णता की अपने स्तर से जांच करते हुए कार्यदायी संस्था से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।


                जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में यूपीआरएनएन एवं यूपी सिड़को के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्थाएं अधूरे एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाएं। ऐसी परियाजनाएं जिनमें धन आवंटन हो चुका है, मानव श्रम को बढ़ाकर कार्य पूरा किया जाए। ऐसे कार्य जो पूर्ण हो गये हैं सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कर दिये जाएं, यदि छोटी-मोटी खामी हैं तो समन्वय स्थापित कर दूर कराया जाए।


                बैठक का संचालन करते हुए डीएसटीओ संजय कुमार ने बताया कि जनपद में यूपी सिडको द्वारा 15 एवं राजकीय निर्माण निगम के 05 कार्य किये जा रहे हैं। सिड़को द्वारा जनपद में कलाई, गोधा, दौरऊमोड़, सहनौल एवं दत्ताचोली में 05 बालिका छात्रावासों का निर्माण कराया जा रहा है निमें से कलाई, दौरऊमोड़ एवं दत्ताचोली में निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। बैठक में डीआईओएस डा0 धर्मेन्द्र शर्मा को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से कार्यदायी संस्था से समन्वय कर निर्माण कार्यों में रह गयी कमियों को दूर करा लिया जाए। इसी प्रकार सिड़को द्वारा तहसील कोल के अन्तर्गत बनाए गये वृहद गौ संरक्षण केन्द्र नहरा में गौशाला संचालित करा दी गयी है।


निर्माणाधीन कार्य:

डीडीयू हास्पीटल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौली, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, नो फ्रिल एयरपोर्ट, बालिका छात्रावास, वृहद गौ संरक्षण केन्द्र, कृषि विभाग चारदीवारी, सैनिक कल्याण कार्यालय में मरम्मत के कार्य किये जा रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)