अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| अलीगढ की बच्ची, रिधिम कक्कड़, एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 'स्काई फेम किंग्डम' की प्रतियोगिता में 'स्टार क्वीन आफ द ईयर' और सैकेंड रनर-अप का खिताब हासिल कर अपना और अपने प्रदेश का नाम रोशन किया।
जहां देश भर की प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर 'स्काई फेम किंग्डम' में दिल्ली, राजस्थान, बरेली, पुणे और उत्तर प्रदेश का सामना कर अलीगढ उत्तर प्रदेश की बेटी रिधिम कक्कड़ यह खिताब जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
रिधिम का जुनून और उनके जीतने की चाहत उनको फिर से ले गई 'स्काई फेम किंग्डम'.. वहाँ उन्होंने खुद को और अलीगढ को पूरे भारत के सामने दिखाया। रिधिम ने इस खिताब को जीतने के लिए अनेक तरह के मंच का सामना किया, जिसमें टैलेंट राउंड फोलियो, सूट स्पोर्ट्स एक्टिविटी, इनट्रोडकशन राउंड की ऐसी स्टेज का सामना कर 'स्काई फेम किंग्डम' का खिताब अपने नाम किया।
इनको सिखाने के लिए सिलेब्रिटी कोरियोग्राफर सैम खान और सिलेब्रिटी गैस्ट मिस्टर प्रिन्स नरूला रहे। अपनी जीत का श्रेय रिधिम ने अपने माता-पिता और अपने डांस गुरू अनुराग शर्मा जी को दिया।