अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। सू0वि0। प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित किया गया है। जारी रोस्टर के अनुसार 2 जुलाई को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा तहसील कोल में जन समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा, रोस्टर के अनुसार डीएम द्वारा 16 जुलाई को तहसील अतरौली में, 6 अगस्त को तहसील खैर में, 20 अगस्त को तहसील इगलास में, 3 सितंबर को तहसील गभाना में और 17 सितंबर को तहसील कोल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाएगी। उक्त दिवसों में शेष अन्य तहसीलों में एडीएम एवं एसडीएम द्वारा जन समस्याओं को सुन उनका निराकरण किया जाएगा।
अलीगढ के जिलाधिकारी 2 जुलाई को तहसील कोल में सुनेगें समस्याऐं
जून 30, 2022
0