छतारी| हरदुआगज इलाके में बहते मिले शव की पहचान छात्र हर्ष के रुप मे हुई

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,हरदुआगज/छतारी। रविवार सुबह हरदुआगंज के मछुआ नहर पुल के पास पानी में बहते मिले शव की शिनाख्त कुछ घंटों में ही हो गयी। शव के स्कूली ड्रेस की बेल्ट पर स्कूल के नाम के आधार पर शक की शिनाख्त थाना छतारी गांव शेखूपुर बड़ा निवासी चंद्रप्रकाश का बेटा हर्ष एसआर इंटरनेशनल स्कूल का छात्र के रुप मे हुई। छतारी थाना पुलिस ने बताया  बच्चा शनिवार स्कूल जाते वक्त लापता हो गया था। जिसका मुकदमा थाना पुलिस ने दर्ज कर लिया था। रविवार को एसएचओ हरदुआगज ने बताया कि बच्चे के स्वजन व छतारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)