जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ| इंस्टीट्यूट इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस की मीडिया कार्यशाला का आयोजन रविवार को

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, दिल्ली/अलीगढ| देश के जाने-माने इंस्टीट्यूट इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) का पोर्टल 'इंडिया डाटा पोर्टल' अलीगढ में मीडिया कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला के  माध्यम से पत्रकार साथियों को अपनी स्टोरीज/खबरों में डाटा और ग्राफिक्स का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाता है, ताकि समाचारों के प्रति पाठको के विश्वास को और मजबूत किया जा सके। अभी देश भर में इसकी 145 कार्यशालाएं की जा चुकी हैं, जिनमें प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, दिल्ली, नोएडा प्रेस क्लब, कानपुर प्रेस क्लब, उत्तरांचल प्रेस क्लब, झांसी प्रेस क्लब, जयपुर, अजमेर भीलवाड़ा और आगरा प्रेस क्लब भी शामिल हैं। यह वर्कशॉप डेढ़ घंटे की होती है, जिसके लिए कोई शुल्क या भविष्य में इस पोर्टल के इस्तेमाल के लिए भी कोई फीस इत्यादि नहीं देनी है।


इंस्टीट्यूट इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस अलीगढ जनपद में उत्तर प्रदेश न्यूज़ पोर्टल एसोसिएशन के वैनर तले होटल ऑर्चिड ब्लू में 17 जुलाई दिन रविवार को सुबह ११ बजे से इस कार्यशाला का आयोजन कर रहा है | इस कार्यशाला का विषय "समाचारों को तथ्यपरक और विश्वसनीय बनाने में डाटा एवं ग्राफिक्स का प्रयोग कितना महत्वपूर्ण" रहेगा| एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल ने बताया कि सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी ठा मानवेन्द्र प्रताप सिंह और उप निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अलीगढ मंडल डा० संदीप सिंह शिरकत करेंगे| जबकि अलग-अलग पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार विशिष्ट अतिथि रहेंगे| सचिव अलोक सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में आईएसबी की सीनियर कंसल्टेंट दीप्ति सोनी और उपेंद्र सिंह अपना प्रजेंटेशन देंगे|  सेमिनार के कोर्डिनेटर प्रवीण कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम तक लगभग 60 पत्रकारों ने अपने रजिस्ट्रेशन करा दिए है| उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा पत्रकारों को कार्यशाला के उद्देश्य को पहुंचना है| 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)