दिव्यांगजन की मदद करने कुर्सी छोड़ चले आये डीएम इंद्र विक्रम सिंह, 13 हजार रुपये का चैक दिया

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम , अलीगढ़ 14 जुलाई(सूवि)|  जिलाधिकारी द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान पीड़ित व्यक्ति की रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से रुपया 13000 देकर सहायता प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं होता। गुरुवार जनता दर्शन के दौरान सिधौली निवासी दिव्यांग ओमेंद्र पाल जिला अधिकारी से अपनी फरियाद लेकर मिला। उसने बताया कि उसके पैर में 8 से 10 वर्ष से जख्म था। काफी इलाज कराया। चिकित्सकों ने बताया कि सैप्टिक बन गई है। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी। 


परंतु आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे। मेडिकल में इलाज चल रहा है। परिवार और गांव वालों से मदद नहीं मिली तो वह बड़ी उम्मीद के साथ कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई में जिला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे। डीएम ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुना। दयालु हृदय वाले जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने ओमेंद्र पाल की दयनीय स्थिति को देखते हुए बिना कोई देरी किए रेडक्रॉस सोसाइटी फंड से ₹13000 का चेक तैयार कर ओमेंद्र को थमाया। ₹13000 का चेक प्राप्त कर ओमेंद्र के खुशी से आंसू छलक उठे और वह जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की तारीफ करते नहीं थका। उसने बताया कि वह इन पैसों से अपने पैर का अच्छे से इलाज करा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)