जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

उत्तर प्रदेश-हरियाणा सीमा विवाद से जुड़ी बड़ी खबर, समस्याओं के निराकरण पर बनी सहमति

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 27जुलाई(सूवि)| तहसील खैर से लगे हुए हरियाणा प्रांत के तहसील पलवल/होडल के किसानों के कब्जे के विवाद के निपटान हेतु एक बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन अलीगढ़, श्रीमती वैशाली  सिंह उप जिलाधिकारी पलवल व उप जिलाधिकारी खैर की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सचिवालय पलवल के सभागार में संपन्न हुई। दीक्षित अवार्ड के उपरांत तहसील खैर के अंतर्गत ग्राम घरबरा, समसपुर, लालपुर, रैयतपुर, मालव, गिरधरपुर, ऊंटासानी, खादर के लगभग 2188 एकड़ भूमि हरियाणा प्रांत को स्थानांतरित की गई है। जिसमें से 1477 एकड़ भूमि ग्राम सभा की है तथा 711 एकड़ भूमि कुल 613 कृषकों की है। इसी प्रकार हरियाणा प्रांत के ग्राम बिलोचपुर, कासीपुर, अतवा, उसव, सुल्तानपुर, मुर्तजाबाद, फास्टकोनगर के कुल 1286 एकड़ भूमि हरियाणा प्रांत से उत्तर प्रदेश प्रांत को प्राप्त हुआ है, जिसमें 914 एकड़ भूमि ग्राम सभा की है जबकि 372 एकड़ भूमि 123 कृषकों कि शामिल है। 


उत्तर प्रदेश प्रांत से हरियाणा प्रांत को हस्तांतरित भूमि पर उनके पूर्व काश्तकार जो उत्तर प्रदेश प्रांत के हैं उन्हें पलवल जनपद की तहसील पलवल/होडल तहसील द्वारा सेटल कराया जाना है। इसी प्रकार हरियाणा प्रांत से प्राप्त भूमि पर हरियाणा प्रांत के किसानों को सेटल कराया जाना है। किसानों के सेटल न होने की वजह से तथा मौके पर  कृषकों के काबिज होने से मौके पर अस्पष्टता व विवाद की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में ग्रामवार  समस्याओं पर बृहद चर्चा व उस पर सुझाव प्राप्त किए गए। बैठक में निर्णय लिया गया प्रथम चरण में तहसील खैर के ग्राम गिरधरपुर व शेरपुर तथा तहसील पलवल/होडल के ग्राम फास्टकोनगर, मुर्तजाबाद व बली मोहम्मदपुर के ग्रामों में दोनों तहसीलों के राजस्व कानूनगो व लेखपाल की संयुक्त टीम द्वारा पैमाइश करके हस्तांतरित रकवे व मौके पर प्राप्त  रकबे में अंतर तथा कथित ओवरलैपिंग की समस्या का निदान हेतु इन ग्रामों की पैमाइश 1 माह की अवधि में पूरा करेंगे। इस कार्य की समीक्षा सितंबर माह के प्रथम कार्य दिवस पर अधिकारियों की संयुक्त बैठक में किया जाएगा। उसके उपरांत अग्रेतर कार्यवाही तय की जाएगी।


       बैठक में तहसील खैर से तहसीलदार खैर लेखपाल राहुल लेखपाल धर्मवीर लेखपाल राजेश मिश्रा तथा अनिल शर्मा (पूर्व लेखपाल खैर) मोहम्मद इमरान स्टेनो तहसील पलवल/होडल से उप जिलाधिकारी श्री चिराग तहसीलदार होडल संजय नागर व सुशील शर्मा डिस्टिक रेवेन्यू ऑफिसर पलवल जीवन दास नायब तहसीलदार पलवल प्रेम प्रकाश नायब तहसीलदार होडल बलवंत कानूनगो राजपाल लेखपाल आदि शामिल रहे।


--

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)