अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| ज़िला अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला श्रम बन्धु एवं पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए संचालित विशेष अभियान के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। सरकार का उददेश्य श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के जीवन में गुणात्मक सुधार लाना है। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं, निर्माण से सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभागों में निर्गत वर्क आर्डर के सापेक्ष प्रत्येक निर्माण साइट का अधिष्ठान के रूप में दिनांक 30 जुलाई तक प्रत्येक दशा में विभागीय पोर्टल WWW.UPBOCW.IN के माध्यम से अथवा www.niveshmitra.up.nic.in पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। यदि नियत तिथि के बाद औचक निरीक्षण कराये जाने पर यदि कोई ऐसी साइट, परियोजना पायी जाती है, जो पंजीकृत नहीं है, तो इसका प्रतिकूल संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभाग के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए सम्बन्धित विभाग स्वंय उत्तरदायी होगा।
श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि वे नवीनीकरण के लिए अवशेष 67921 निर्माण श्रमिकों के नवीनीकरण कराने हेतु उनको मोबिलाइज करें, जिससे वे सीएससी अथवा विभागीय पोर्टल पर अपना नवीनीकरण कर सकें, तभी वे बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जनपद में कार्यरत समस्त कार्यदायी संस्थाओं/निर्माण से सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि वे निर्माण लागत के सापेक्ष एक प्रतिशत की दर से उपकर की धनराशि ’’उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’’ के पक्ष में सीधे अथवा श्रम विभाग में चौक/रेंखाकित चौक के माध्यम से जमा कराये तथा जमा किये गये उपकर की फीडिंग भी विभागीय पोर्टल WWW.UPBOCW.IN पर अनिवार्य रूप से करायें। यदि किसी विभाग को उपकर फीडिंग हेतु आईडी पासवर्ड नहीं उपलब्ध हैं, तो वह श्रम विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर लें। आईडी के लिए अधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर एवं कार्यालय की ई-मेल आईडी की आवश्यकता है, उपलब्ध कराई जाए। ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों, जिनकी मासिक आय रू0 15,000 से कम हो और जो ईएसआई, ईपीएफ के सदस्य न हों, के सम्बन्ध में श्रम विभाग को निर्देश दिये गये कि दुकानों, वाणिज्यक अधिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों अन्य छोटे-छोटे उद्योगों के व्यापार मण्डलों, पदाधिकारियों से सम्पर्क कर उनके यहां नियोजित कामगारों का ई-श्रम कार्ड बनवायें, ई-श्रम कार्ड निःशुल्क है। ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए वर्तमान में दो योजनायें प्रस्तावित हैं (मुख्यमुत्री दुर्घटना बीमा योजना-दुर्घटना में मृत्यु की दशा में अधिकतम रू0 दो लाख की आर्थिक सहायता एवं प्रति परिवार प्रति वर्ष रू0 05 लाख तक के निःशुल्क इलाज)। इस हेतु श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को निर्देश जारी किये जायें। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु दिनांक 25 जुलाई, से 14 अगस्त, 2022 तक संचालित विशेष अभियान के सम्बन्ध में श्रम विभाग को निर्देश दिये गये कि वे बोर्ड मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त सूची को ग्रामवार करते हुए ग्राम वार सूची जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डिस्ट्रिक मैनेजर, सीएससी को उपलब्ध करायें। जिला पूर्ति अधिकारी उक्त सूची को सम्बन्धित ग्रामों के कोटेदारों को, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद के आरोग्य मित्रों एवं डिस्ट्रिक मैनेजर, सीएससी समस्त सम्बन्धित सीएससी को सूची उपलब्ध करायें। डिस्ट्रिक मैनेजर, सीएससी को गोल्डन कार्ड के बारे में अपने स्तर से जनपद के सीएससी संचालकों को अवगत कराने के निर्देश भी दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल द्वारा गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु संचालित अभियान हेतु विकास खण्ड एवं नगर निकाय के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने एवं अभियान का प्रभावी पर्यवेक्षण करते हुए लक्ष्यानुसार गोल्डन कार्ड बनवाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में श्री बी0एम0 शर्मा, सहायक श्रम आयुक्त, अलीगढ़, डॉ0 नीरज त्यागी-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्री योगेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, श्री एस0के0 पुष्कर, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग, श्री एआर सिंह, सहायक अभियन्ता, अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, श्री सरमित कटियार, अधिशासी अभियन्ता आवास एवं विकास परिषद, श्री शिवाकान्त पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी, श्री अनिल कुमार, सहायक अभियन्ता, जल निगम, सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार, श्री ओ0पी0 राठी, चेयरमैन, व्यापार मण्डल, श्री मनोज राजपूत, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर, श्री शंकर लाल, प्रदेश संगठन मंत्री, भारतीय मजदूर संघ, श्री प्रदीप शर्मा, (बी0एम0एस0) एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी सर्वश्री विजय कुमार सोनकर, हिमांशु अग्रवाल, जितेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।