सावन माह के द्वितीय सोमवार पर श्री वार्ष्णेय मंदिर में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| महानगर अलीगढ़ के मध्य स्थित भव्य श्री वार्ष्णेय मंदिर के शिवालय में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के शुभ अवसर पर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी ।रात्रि में सवामनी भोग ठाकुर जी को समर्पित कर भक्तों को वितरित कराया गया। श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार आज प्रातः श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा व पंडित महेश ब्रह्मचारी ने भगवान शिव का जलाभिषेक वैदिक रीति से मंत्रोचार के मध्य कराया ।

 इस अवसर पर राहुल गुप्ता स्क्रैप व नीरू गुप्ता ने भोलेनाथ का अभिषेक शहद से किया । इस अवसर पर जलाभिषेक करने वालों में मुख्य रूप से मंदिर व्यवस्थापक श्री राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप वाले ,  भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, राहुल गुप्ता स्क्रेप वाले , नीरू गुप्ता , लव गुप्ता , दामिनी गुप्ता , पारस गुप्ता , कुश गुप्ता ,  पार्षद अलका गुप्ता ,  योगेश वार्ष्णेय बंटी , डॉ सुनील कुमार , यतीश वार्ष्णेय , गिरीश कुमार,  बंटी जयसवाल आदि उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)