अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अतरौली।उत्तर प्रदेश नॉन ओलिंपिक एसोसिएशन ने अपनी जिला अलीगढ़ की कार्यकारिणी गठित की. जिस में उत्तर प्रदेश नॉन ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवा निवृत पूर्व कमिश्नर अजय दीप सिंह और सचिव ए के सक्सेना ने प्रशान्त गुप्ता गोलू को जिला अध्यक्ष व इंजीनियर हिमान्शु मित्तल गुप्ता को सचिव नियुक्त कर जिम्मेंदारी सोपी उत्तर प्रदेश नॉन ओलिंपिक एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य लोक,परंपरागत,भूले बिसरे खेल, और ग्रामीण खेलो को आगे बढ़ाना हैं ताकि ग्रामीण सामुदायिक मनोरंजन ,खेल भावना,स्वस्थ मानसिकता, आपसी मेल मिलाप,शरीर व मस्तिष्क का विकास की जागरूकता पैदा करके ग्रामीण प्रतिभाओ को आगे लाया जा सके प्रशांत गुप्ता गोलू और इंजीनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा जो जिम्मेंदारी उनको सौपी गयी हैं उसका पूरी निष्ठा से निर्वाहन किया जाएगा और ग्रामीण प्रतिभाओ को प्रदेश,राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचो पर ले जाने में पूरा योगदान करेंगे
प्रशांत गुप्ता और इंजीनियर हिमांशु को नियुक्ति पर डॉ उषा अरोरा,प्रो दिनेश गुप्ता आलोक वार्ष्णेय,निदिश वार्ष्णेय,सुनील सक्सेना,ए के गर्ग,अशरफ खान,नदीम खान,राइस नामरदार, बबलु खान,माया गुप्ता,श्री मोहन अरोरा आदि ने बधाई दी।
(अतरोली से अमित सक्सेना की रिपोर्ट)