"..किसी भी खबर पर आपत्ति के लिए हमें ई-मेल से शिकायत दर्ज करायें"

अलीगढ़ में लव मैरिज करने बाले युबक यूबती को सता रहा मौत का ख़ौफ़, न्याय की गुहार

0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अतरौली। अलीगढ़ में एक युवती को मर्जी से शादी करने पर ऑनर किलिंग का भय सता रहा है. युवती ने अलीगढ़ पुलिस से सुरक्षा की मांग की है . सलमा ने आरोप लगाया है कि उसके पिता और चाचा के लड़के जान से मारने के लिए घूम रहे हैं. युवती थाना रोरावर के तालसपुर की रहने वाली है। रोरावर क्षेत्र की रहने वाली सलमा को इलाके के रहने वाले हैं मोहम्मद हुसैन से प्यार हुआ तो दोनों ने घर से भागकर निकाह कर लिया. वही गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज भी कर ली. सलमा ने बताया कि उसकी उम्र 22 साल है और बालिग होने के चलते अपनी मर्जी से मोहम्मद हुसैन से निकाह किया है| 

वहीं बेटी के इस कदम से पिता और परिवार के लोग जान के दुश्मन बन गए हैं. सलमा ने बताया कि पिता ने मोहम्मद हुसैन के खिलाफ थाने में  झूठ मुकदमा भी दर्ज कराया है और घर से अपहरण करने के मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. वही सलमा और मोहम्मद हुसैन हाई कोर्ट में भी प्रोटेक्शन के लिए अपील की है. सलमा ने बताया उसे अपने पिता और परिवारिजन से जान का खतरा है . वही अलीगढ़ पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. सलमा ने बताया कि अगर हमारे साथ कोई घटना होती है. तो उसके जिम्मेदार पिता और परिवार के लोग होंगे.(

(..अमित सक्सेना की रिपोर्ट)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)