Header Ads Widget

Responsive Advertisement

’’प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना’’ योजना में 15 जुलाई तक करें आनलाइन आवेदन



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 02 जुलाई 2022 (सू0वि0) भारत एवं राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद््देश्य से जनहित में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी का मानना है कि स्वरोजगार एक ओर जहां रोजगार स्थापित करने वाला व्यक्ति आत्मनिर्भर बनता है वहीं दूसरी ओर वह कई अन्य लोगों को भी जीवाकोर्पाजन में सहायता करता है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के इसी क्रम में जनपद में भारत एवं राज्य सरकार की सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत ’’प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना’’ का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2022-23 में किया जाना है।


          सहायक निदेशक मत्स्य ऐजाज अहमद नकवी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मत्स्य विकास की विभिन्न उप योजनाओं के तहत इच्छुक मत्स्य पालक, समूह, समिति एवं जनसामान्य शासकीय अनुदान प्राप्त करने के लिये विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in पर 15 जुलाई 2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fymis.upsdc.gov.in एवं विभागीय वेबसाइट http://fisheries.upsdc.gov.in पर देखा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ