अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा विकलांगों को व्हीलचेयर विधायक अनिल पाराशर एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल जी के सानिध्य में वितरित की गई।रामघाट रोड स्थित के सी सिंघल अस्पताल में रोटरी क्लब अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा असहाय विकलांगों को डिस्टिक 3110 व रोटरी सदस्यों के सहयोग से विधायक अनिल पाराशर व पीडीजी रोटेरियन मुकेश सिंघल जी के सानिध्य में व्हील चेयर वितरित की गई।
अध्यक्ष रोटेरियन सुबोध सुहद ने सभी लाभार्थियों, अतिथियों व सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन कार्यक्रम चेयरमैन शलभ मित्तल ने किया। सचिव सूर्य प्रकाश गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सह संयोजक अनुराग अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपुल गुप्ता ,नितिन प्रभाकर, सुधीर राज जैन ,जितेंद्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र गोविल, राजकुमार पचैरी, डाॅ. रजत प्रताप सिंह, महेश अग्रवाल , श्रीमती रश्मि सुहद, डॉ केसी सिंघल, डॉ सुमित सिंघल आदि ने अपना सहयोग दिया।