अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़/दिल्ली। उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य ऊर्जा @2047 के अंतर्गत बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में विभिन्न जनपदों पर 2,723.20 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 17 नग 400@220@132@33 केबी पारेषण/वितरण उप केंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। तत्पश्चात बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के समापन अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के कई प्रदेशों के जनपदों के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए संबोधन भी किया गया।
मा0 प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज के समय में बिजली के बिना जीवन की परिकल्पना संभव नहीं है। बिजली निर्माण एवं आपूर्ति में कई प्रकार की खामियों को दुरूस्त कराते हुये पावर सैक्टर को मजबूती प्रदान की गई है। आज के नये भारत में गॉव-गॉव में बिजली का उत्पादन हो सके इस दिशा में तेजी के साथ कार्य किये जा रहे हैं। हमारे किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता भी बन कर आय बढा रहे हैं। मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य ऊर्जा /2047 के अंतर्गत आज करोडों की लागत वाले पारेषण एवं वितरण उप केंद्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनता को समर्पित किए जा रह हैं। आज हम आवश्यकता से कहीं अधिक विद्युत उत्पादन कर रहे हैं। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश में आजादी का अमृत महोत्सव पर कई बडे कार्य किये जा रहे हैं। देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिये निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराना ही होगा। हम मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं मा. मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की मॉग को पूरा करते हुये पडोसी राज्यों को भी विद्युत निर्यात कर रहे हैं।
एनआईसी अलीगढ़ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मा. विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह, श्री अनिल पराशर, श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, पूर्व विधायक श्री संजीव राजा, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री अंकित खंडेलवाल, अधीक्षण अभियंता विद्युत राघवेंद्र सिंह समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्राम तलेसरा से सौभाग्य योजना के लाभार्थी नौनिहाल सिंह, कुँअर पाल सिंह, हेमेंद्र पाल सिंह, महावीर सिंह, कृपाल सिंह ग्राम मखदूम नगर के लाभार्थी रामसेवक, मोहर सिंह, उमेश कुमार, मनोज कुमार, गजराज सिंह एवं सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।