ख़बर का असर। हरदुआगंज के नारौली में बुजुर्ग दम्पत्ति को सरेआम पीटने वाले पुलिसकर्मी समेत 7 पर मुकदमा दर्ज

Aligarh Media Desk
0


 अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज। अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज इलाके के नारौली में बुजुर्ग दम्पति को लाठी डंडो से पीटने वाले 7 आरोपियों के खिलाफ थाना हरदुआगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। है। आपको बताते चले कि बुधवार सुबह दबंगों ने बुजुर्ग दंपत्ति औऱ उसके बेटे को लाठियां डंडो से बेरहमी से पीट दिया।

आपको बताते चले कि थाना क्षेत्र के गाँव नारौली निवासी रामजीलाल, का गाँव के ही ओमवीर पुत्र गुलाव सिंह का कुछ दिन पहले खेत की मेड़ को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बुधवार को दबंगों ने रामजीलाल के घर में घुसकर मारपीट कर डाली। मारपीट के आरोपित हमबीर पुत्र डम्बर, गुलाब सिंह, कपिल पुत्र बिजेंद्र, शिव कुमार पुत्र दलवीर सिंह औऱ सुनील पुत्र पप्पू सिंह ने एक राय होकर लाठी डंडों से धावा बोल दिया था।

 इस मामले में हमलावर पक्ष के ओमवीर पुत्र गुलाव सिंह जो रेलवे पुलिस, मुंबई में है जबकि उमेश पुत्र गुलाब सिंह जो एटा पुलिस में तैनात है। मारपीट की ग्रामीणों ने वीडियो बना कर वायरल कर दी है। जिसमे दबंग बेरहमी से रामजीलाल जो पीटते साफ दिखाई दे रहे है। जिसके आधार पर पुलिस ने पुलिसकर्मी समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)