*नवागत अपर जिलाधिकारी नगर ने कार्यभार संभाला*
अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़30अगस्त(सूवि) । प्रदेश सरकार के निर्देश पर सहारनपुर से स्थानांतरित होकर आए पीसीएस अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी नगर के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया। मूलरूप से जौनपुर के रहने वाले विवेक चतुर्वेदी 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। आप उन्नाव, कौशाम्बी, प्रयागराज जनपदों में एसडीएम के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। आपने प्रयागराज कुम्भ में भी अपनी सेवाएं दीं हैं। सहारनपुर में नगर मजिस्ट्रेट के तौर पर सेवा देने के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा आपका स्थानांतरण जनपद अलीगढ़ के अपर जिला अधिकारी नगर के रूप में किया गया है। पूर्व में तैनात अपर जिला अधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल का स्थानांतरण प्रतापगढ़ किया गया है।