अलीगढ़। मडराक - हरदुआगंज इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने पर किया एसएसपी ने लाइन हाजिर

क्राइम ब्यूरो
0

डेस्क, अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लापरवाही पर जिले के दो कोतवाल लाइन हाजिर कर दिए हैं, जबकि दो को लंबे समय से तैनाती पर बदला है। पुलिस प्रवक्ता के अुनसार खराब जनसुनवाई व लचर कार्यशैली, वांछित वारंटी आदि पर उचित कार्रवाई न करने पर इंस्पेक्टर मडराक वीरेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर किया। 

इसी तरह हरदुआगंज के इंस्पेक्टर राजेश कुमार को अचानक गैर हाजिर होने पर लाइन हाजिर किया गया है। उनके स्थान पर टप्पल के अपर निरीक्षक बृजपाल सिंह को हरदुआगंज प्रभारी व गभाना के इंस्पेक्टर महामाया प्रसाद को मडराक का नया प्रभारी बनाया है। वहीं महुआ खेड़ा के अपर निरीक्षक आदेश पाल को गभाना का नया प्रभारी बनाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)