एएमयू की दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित, एएमयू गर्ल्स स्कूल की अल शिफा ने टॉप किया

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़।  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एएमयू गर्ल्स स्कूल की छात्रा अल शिफा ने आज घोषित सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा-10) वार्षिक परीक्षा 2022 में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। एएमयू ने सेकेंड्री स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा (दसवीं कक्षा) 2022 के परिणाम आज घोषित किया गया।


परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार, एएमयू गर्ल्स स्कूल की अल शिफा ने 500 में से 496 अंक प्राप्त कर परीक्षा में टॉप किया है। जबकि एसटीएस हाई स्कूल के बशर ताज 494 अंक हासिल कर दूसरे स्थान रहे।


एएमयू गर्ल्स स्कूल की छात्राओं रितिका वार्ष्णेय, आयशा जबीं, आतिफा वहीद अंसारी और एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) की श्रेया जादोन ने 500 में से 493 अंक हासिल कर तीसरी रैंक साझा की।

एएमयू द्वारा आयोजित सेकेंड्री स्कूल सर्टीफिकेट परीक्षा (दसवीं कक्षा) की वार्षिक परीक्षा में 1618 छात्र-छात्रायें शामिल हुए और इसमें 703 छात्राओं सहित 1609 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा परिणाम 99.44 प्रतिशत रहा।


सेकेंड्री स्कूल सर्टीफिकेट (दसवीं कक्षा) का परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट http://amucontrollerexams.com/पर अपलोड कर दिया गया है। एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उनके भविष्य में सफलता की कामना की और उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।