उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग की पहल पर 16 अगस्त से 20 अगस्त तक बनेंगे अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ,(सूवि)| श्रीमती अनीता जैन मा० सदस्य उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग की पहल पर मैसर्स, वयम टेक्नोलॉजीज लिमटेड, मैसर्स, ई इन्फास्ट्रक्चर फाइनेन्स लिमडेट, कार्यदायी संस्था जनसेवा केन्द्र परियोजना जनपद के नगरीय क्षेत्रों में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने एवं वितरण का कार्य कराने के लिये सीएससी केन्द्रों के कैम्प लगवायेंगे। श्रीमती अनीता जैन मा० सदस्य उ0प्र0 अल्पसंख्यक आयोग द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये थे कि बादाम नगर, मौलाना आजाद नगर, शहनशाहबाद, हमदर्द नगर, भुजपुरा, शाहजमाल, वहीदनगर, रोरवर, मुस्ताक नगर, मसानी का नगला, रजा नगर, जीवनगढ़, जाकिर नगर, पालकी खाना छपेटी कटरा, बाबूलाल जैन इस्टर कॉलेज, जैन मंदिर लेखराज नगर, गुरू रामदास कॉलोनी, अतरौली नगर, हरदुआगंज जैन मन्दिर, धनीपुर, चण्होस बेसवा, उपरकोट जामा मस्जिद, कैलाश गली एवं तुर्कमानगेट पर अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के शिविर लगाकर प्रमाण पत्र वितरित किये जाएं।


       जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया है कि जनपद अलीगढ़ में जनसेवा केन्द्र के संचालन हेतु कार्यरत दोनों संस्था आपस में समन्वय स्थापित करते हुये संस्था के अन्तर्गत संचालित सीएससी संचालक बादाम नगर, मौलाना आजाद नगर, शहंशाहबाद, हमदर्द नगर, भुजपुरा, शाहजमाल, वहीदनगर, रोरवर, मुस्ताक नगर, मसानी का नगला, रजा नगर, जीवनगढ़, जाकिर नगर, पालकी खाना छपेटी कटरा, बाबूलाल जैन इस्टर कॉलेज, जैन मंदिर लेखराज नगर, गुरू रामदास कॉलोनी, अतरौली नगर, हरदुआगंज जैन मन्दिर, धनीपुर, चण्डोस बेसवा, उपरकोट जामा मस्जिद, कैलाश गली एवं तुर्कमानगेट पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के 16 अगस्त से 20 अगस्त तक (अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाये रखने हेतु अलीगढ़ सुशासन की आई०डी० पर निर्धारित शुल्क प्राप्त करते हुये) अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही वितरित भी करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)