जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

#76वॉ स्वतंत्रता दिवस | बेसिक शिक्षा मंत्री ने दरबार हाल में फहराया तिरंगा, चित्र प्रदर्शनी का फीता काट किया लोकार्पण

0


भवनों, सरकारी गैर सरकारी इमारतों, वाहनों पर नजर आया तिरंगा

मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी कार्यालय तो जिला मजिस्टेªट ने कलक्टेªट पर फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बेसिक शिक्षा मंत्री ने दरबार हाल में फहराया तिरंगा, चित्र प्रदर्शनी का फीता काट किया लोकार्पण

स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा दरबार हाल में विभाजन विभीषिका, आजादी की लडाई एवं केन्द्र सरकार की उपलब्धियों, विकास कार्याे पर आधारित लगाई गई चित्र प्रदर्शनी


 


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़|  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे जनपद में 76वॉ स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षाेल्लास के साथ राष्ट्रीय भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर मनाया गया। मा. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से मनाये जा रहे आजादी का अमृृत महात्सव के तहत घरों, भवनों, सरकारी गैर सरकारी इमारतों, वाहनों पर लोगों ने देश की आन-बान-शान तिरंगा पूरे जोश के साथ फहराया। बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह ने नुमाइश मैदान स्थित एतिहासिक दरबार हाल में तिरंगा फहराया एवं विभाजन विभीषिका, आजादी की लडाई एवं विकास कार्यों पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का फीता काट कर उदघाटन किया। कृृष्णॉजलि नाट्यशाला में आयोजित कार्यक्रम में मा. मंत्री जी ने स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं वीर शहीदों के परिजनों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया।


       मा. शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि बडी कुर्बानियॉ देकर मिली आजादी को संजोने संवारने की जिम्मेदारी अब हमारे युवा नौजवानों के कन्धों पर है। उन्होंने सरदार भगत सिंह, सरदार पटेल, सुभाष चन्द्र बोस, महात्मा गॉधी का बडे आदर से नाम लेते हुये नमन किया। उन्होंने कहा कि आज समूचा देश मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में तीन रंगों में रंगा दिखाई दे रहा है। मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में प्रदेश चहुमुॅखी विकास कर रहा है। सूबे के मुखिया ने प्रदेश की छवि को बदलते हुये असमाजिक एवं अराजक तत्वों से निजात दिलाई है। कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त एवं सुदृृढ हुई है। प्रदेश में शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी समेत सभी बुनियादी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पर्यटन स्थलों पर समुचित विकास किया जा रहा है।


       मण्डलायुक्त श्री गौरव दयाल ने कमिश्नरी कार्यालय में राष्ट्रध्वज फहराया। सभागार में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, मानव मीनार सहित अन्य सॉस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि देश में 75 वर्ष से चली आ रही समस्याओं को एकजुट होकर हल किया गया है। मा. प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में देश को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हो रही है। उन्होंने आजादी का अमृृत महोत्सव को मनाये जाने का उददेश्य देश पर मर मिटने वाले वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों, महापुरूषों को याद करने के साथ ही उनके बलिदान से युवा पीढी को अवगत कराना है। अपर आयुक्त डा.कंचन शरण, जेडीसी सर्वेश चन्द्र, उपायुक्त खाद्य मदन यादव, डीडी दिव्यांगजन प्रमेश मिश्रा, शैलेन्द्र पचौरी, दानसहाय द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किय गये।


       जिला मजिस्टेªट श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कलक्ट्रेट कार्यालय में तिरंगा फहराने के उपरांत जय स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर क्रांतिकारियों, वीर शहीदों को नमन किया। अमृृत महोत्सव पार्क का लोकार्पण करने के साथ पौधा भी रोपित किया। डीएम श्री सिंह ने युवा पीढी को इतिहास पढने की आवश्यकता बताते हुये कहा कि यह आजादी बडी-बडी कुर्बानियों बलिदानों के उपरॉत हासिल हुई है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाकर युवा पीढी को इतिहास एवं आजादी के मूल्यों के बारे में अवगत कराने की सफल कोशिश की गयी है। उन्होंने कहा आजादी का अमृत महोत्सव से 17 अगस्त पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जुडे रहेंगे। कलक्टेªट में मीनाक्षी नागपाल की अगुवाई में झॉसी की रानी लघु नाटिका एवं नन्हें मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों को सभी अतिथियों द्वारा सराहा गया। एसीएम सुधीर कुमार ने बेटी बोझ नहीं पर नसीहत भरे गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कामिनी द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री अंकित खण्डेलवाल द्वारा विकास भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व को एक दिन तक सीमित न रखा जाए। देशभक्त होने के लिये बंदूक उठाने की आवश्यकता नहीं है। आप जहॉ जिस पद पर कार्यरत हैं, जो जिम्मेदारियॉ एवं दायित्व आपको सौपे गये हैं उनका पूर्ण ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ निवर्हन करना ही देशभक्ति है।


 


नुमाइश मैदान में हुए कार्यक्रमः


       केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार भटट की अगुवाई में नुमाइश स्थित दरबार हाल में विभाजन विभीषिका, आजादी की लडाई एवं केन्द्र सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्याे पर आधारित चित्र प्रदर्शनी और कृष्णॉजलि नाट्शाला में रंगारंग कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम का बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह, सांसद श्री सतीश गौतम, विधायक श्री अनिल पाराशर, श्री राजकुमार सहयोगी, एमएलसी श्री मानवेंद्र सिंह, जिला मजिस्टेªट श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। पुलिस बैंड एवं एनसीसी के छात्रों द्वारा सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा झण्डारोहण के उपरॉत चित्र प्रदर्शनी एवं विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया गया। कस्तूरबा गॉधी विद्यालय की छात्राओं, एनआरएलएम की महिलाओ, ऑगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियॉ दी गयीं। गीत एवं नाटक प्रभाग भारत सरकार के दल एवं जयपुर के राजधानी बैंण्ड द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, भावनृृत्य, नाटिकाओं की सुन्दर प्रस्तुतियॉ दी गईं। नीरज भटट ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम 17 अगस्त तक चलेंगे।


मंत्री जी ने किया सम्मानितः


       बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह ने कृष्णॉजलि सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के परिजनों अमर पाल सिंह, योगंेन्द्र सिंह, सुरेद्र कुमार वार्ष्णेय, सौरभ बालजीवन, प्रशॉत हितैषी, सुरेेंद्र कुमार, कामेश गौतम, टिंकू यादव, चन्द्र विजय सिंह, अहमद सलीम, सुरेश चन्द्र शर्मा, प्रमोद सैनानी एवं सरदार मनमोहन सिंह सचदेवा और वीर शहीद चौधरी लक्ष्मण सिंह, हरि सिंह, संजय सिंह एवं अरूण कुमार के परिजनों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण-पत्र एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।


       आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जनपद में 125 महिला समूहों की 650 महिलाओं द्वारा लगभग 6 लाख तिरंगा झण्डों का निर्माण कार्य किया गया। दो समूह राघव स्वयं सहायता समूह बौनेर एवं राधा रानी स्वयं सहायता समूह गोडा द्वारा क्रमशः 55 हजार एवं 45 हजार झण्डे तैयार कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर मा0 मंत्री जी से सम्मान प्राप्त किया गया।


       आजादी का अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में सीडीओ अंकित खण्डेलवाल, एडीएम राकेश कुमार पटेल, अमित कुमार जायसवाल, डीपी पाल, नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार वर्मा, डीडीओ भरत कुमार मिश्रा, पीडी भाल चन्द्र त्रिपाठी, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, डीपीओ श्रेयस कुमार, ठा0 श्योराज सिंह, प्रवीनराज, गोपाल माहेóरी, सुरेश सिंह, गौरव शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, हरेंद्र सिंह, एनसीससी कैप्टन ए.के. सिंह, सुशील कुमार शर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, अधिकारी एवं जनप्रतनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज राजपूत एवं नीतू सारस्वत द्वारा दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)