सीवर ढक्कन खोल हादसे को आमंत्रण करते नगर निगम, भारतीय किसान यूनियन ने की शिकायत

Aligarh Media Desk



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा को नगर निगम वार्ड नं 40 घनश्याम पुरी के विष्णु पुरी निवासियों ने बताया कि बेगमबाग पतली गली के सामने वाली गली में गटर खुलें हुए उन्होंने सुबह उठते ही देखें जिस पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा नगर आयुक्त महोदय के फोन पर सुबह 10 बजकर 28 पर एक ही गली में 2 सीवर लाइन के ढक्कन न होने पर अवगत कराया और उन्हें खुलें हुए गटर ढक्कन के फोटो वाट्सअप किए जिस पर बड़े हादसे की सम्भावना बनी हुई है स्थानीय निवासियों द्वारा पुनः करीब 12:35 पर जानकारी दी गई कि अभी तक नगर निगम द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है|