अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज| थाना कस्बे के हनुमानगढ़ी में दुकान के सामने खड़ी साइकिल चोरी हो गई। पीड़ित साइकिल की कीमत ₹5000 की बताई है। बता दें कि मामला आज सोमवार की 4:00 बजे का है हनुमानगढ़ी रोड पर हरदुआ निवासी सुशील कुमार शर्मा की जूता चप्पल की दुकान करते हैं आज शाम को दुकान पर अपने बेटे को बैठाकर किसी काम से घर चले गए जब दुकान पर बैठा उनके बेटे की नजर साइकिल की तरफ गई तो वहां से साइकिल नहीं मिली साइकिल चोरी की सूचना तुरंत फोन से सूचना परिजनों को दी वह दौड़े दुकान पर आए उन्होंने इधर उधर साइकिल को तलाशा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका|
उनके बेटे का कहना है कि शराब के नशे में एक व्यक्ति दुकान पर आया था वह उससे कहने लगा कि मुझे पट्टी करानी है उनके बेटे ने बराबर वाली डॉक्टर की दुकान को बता दिया और उसने साइकिल की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया उसी पर युवक शक जाहिर किया है लेकिन उस युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं है वह कोंन था कहां से आया था साइकिल चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं |है सुशील कुमार शर्मा की आज से आठ महीने पूर्व इसी दुकान से साइकिल चोरी हुई थी वही मात्र सो कदम दूरी पर उसी उसी दौरान एक और साइकिल की चोरी हुई जो आज तक उनका कहीं पता नहीं चल सका है आजकल चोर इतने शक्रिय हो गए हैं कि पलक झपकते ही चोरी की घटना को अंजाम दे देते हैं।