जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

हाथरस| पराग डेयरी गौशाला में चारा घोटाले के लिए साजिशन मारे जा रहे है गौवंश, सीएम पोर्टल पर शिकायत

0



अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ/सासनी| हाथरस जनपद के सासनी ब्लॉक की पराग डेयरी गौशाला में गौवंशो की साजिशन हत्या की जा रही है| यहाँ तैनात सरकारी अमले के बीच गौवंशो के लालन-पालन और देखरेख तथा पशुओ के चारा-आहार को मिलाने वाले सरकारी पैसे के बंदरबांट करने को लेकर जंग चल रही है| इन सात गौ वंशो की मौत भी इसी बंदरबांट में की गयी हत्या प्रतीत होती है| जिसको लेकर गौशाला में चारा आपूर्ति करने वाले ठेकेदार ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है| शिकायत में आरोप लगाया गया है कि चारा आपूर्ति के टेंडर को सुचारु रूप से चलने के लिए उनसे घूस मांगी जा रही है| घूस नहीं देने पर गौशाला के कर्मचारियों से मिलकर अधिकारी गोवंशों की हत्या करावा रह है ताकि भूख से गोवंशों की मौत दर्शाकर उनका टेंडर निरस्त किया जा सके| 


सीएम पोर्टल पर की गयी शिकायत के मुताविक विकास खंड सासनी हाथरस के निर्देशानुसार पराग डेयरी गौशाला में गोवंशों के आहार हेतु ( हरा चारा, भूसा एवं अन्य पशु आहार) भरण पोषण हेतु निविदा आपूर्ति है| ग्राम पंचायत सचिव महमूदपुर बरसें एवं गौशाला प्रभारी के मांग पत्र में प्रतिदिन १०० से १२० कुंतल हरा चारा एवं एक हजार कुंतल भूसा स्टोर करने का निर्देश दिया था|  निविदा शर्तो के मुताविक नियमित और  प्रतिदिन १०० से १२० कुंतल हरा चारा उक्त गौशाला में ठेकेदार आपूर्ति कर रहा है| परन्तु खंड विकास अधिकारी,  ग्राम पंचायत सचिव महमूदपुर और पशु चिकित्सा अधिकारी सासनी सौरभ गुप्ता के दवारा आपूर्ति किये गए चारा के बिलो के भुगतान करने में अवैध रूप से घूस मांगी जा रही है| 

 

शिकायत कर्ता का आरोप है  कि सपा सरकार की मानसिकता वाले खंड विकास अधिकारी,  ग्राम पंचायत सचिव महमूदपुर और पशु चिकित्सा अधिकारी, बिना निविदा के पशु आहार,चारा अदि आपूर्ति करने वाले पुराने ठेकेदारों को इस काम में शमिल करने का दबाब बना रहे है| ताकि पूर्व की भांति ज्यादा बिल भुगतान दर्शाकर सरकारी धन का बन्दरबांट कर लिया जाये, ऐसा नहीं करने और घूंस नहीं देने पर पंचायत सचिव/गौशाला प्रभारी आपूर्तिकर्ता फर्म के देय बिलो का भुगतान समय से नहीं करते है| वर्तमान में भी आपूर्तिकर्ता का लाखो का बकाया शेष है| 


घूस और अवैध बसूली के इस खेल में आपूर्तिकर्ता के शामिल नहीं होने पर साजिशन गौशाला सहायक दीपक ने सांड और गोवंशों को एक ही बाड़े में मिलवा दिया जाता है| ताकि वह ज्यादा चारा खा सके| परन्तु ऐसा करने से मादा और नर गोवंशों में लड़ाई हो जाती है| नर-मादा गोवंशों के बीच होने वाली लड़ाई में गोवंश घायल हो रहे है| घायल गौवंशो को पशु चिकित्सक सासनी डा सौरभ गुप्ता जिन पर गौशाला स्टोर प्रभारी का दायित्व भी है,वह इन घायल गोवंशों का कोई भी उपचार नहीं कर रहे है| जिससे गौवंश मर रहे है| घायल गौवंशो की वीडियो भी सभी सबूतों के साथ जिलाधिकारी हाथरस और मुख्यमंत्री को भेजी गयी है | हलाकि जब गऊशाला के पशु चिकित्सक डा सौरभ गुप्ता से इस बाबत बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो सका| 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)