जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

फर्जी दस्तावेज़ बनाकर अवैध उगाही करने वाली वारंटी महिला गिरफ़्तार, करीब 3 वर्षों से थी फरार

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| थाना गाँधी पार्क पुलिस ने पिछले करीब 3 वर्षों से फरार चल रही फ्रॉड महिला को गिरफ़्तार करने में उपलब्धि हासिल कर ली है. जो कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकर चकमा दे जाती थी. गिरफ़्तार महिला पर आरोप है कि यह कूटनीतिक तरीके से फर्जी दस्तावेज़ बनवा कर अवैध उगाही करती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला के विरुद्ध संबंधित थाना गाँधी पार्क में मुकदमा दर्ज कराया था. वादी पक्ष छावनी निवासी गोपेन्द्र ने बताया है कि उक्त महिला दयावती पत्नी चमन ऋषि उर्फ चमनलाल निवासीगण नई आबादी छावनी नौरंगाबाद ने फर्जी तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, दो बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल में पहले से चले आ रहे पिता चमन ऋषि के नाम के स्थान पर शिकायतकर्ता का नाम अंकित करा लिया. 


शिकायतकर्ता को उक्त मामले की जानकारी जस वक्त हुई जब महिला फर्जी वोटर कार्ड बनवाने के उद्देश्य से किन्ही लोगों से मिली. आरोपी फ्रॉड महिला दयावती ने इसी बीच 5 लाख रुपये की डिमांड कर डाली. अन्यथा की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. जैसे ही प्रकरण की जानकारी हुई तो सभी दस्तावेजों के सुबूत एकत्रित कर शिकायत हेतु पुलिस से संपर्क साधा. लेकिन, पुलिस ने कोई भी सुनवाई नहीं की. जिसके बाद थक हार कर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के अदेशासनुसार पुलिस ने दयावती के विरुद्ध जाँच कर धारा 406, 420, 467, 468, 471, 384 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस तभी से आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई थी. समयानुसार पुलिस ने सभी साक्ष्यों के आधार अन्य रिपोर्ट्स कोर्ट के समक्ष पेश कर दिए. उक्त आरोपी महिला दयावती कोर्ट में भी पेश नहीं हुई. पुलिस को लगातार चकमा देती रही. कोर्ट ने आरोपी महिला के विरुद्ध अरेस्ट वारेंट जारी कर दिए. लगातार छापामार कार्रवाई के बाद पुलिस ने रविवार को मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्र में से ही गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)