#jobs: लोक अदालत के सदस्य बनने के लिए करें आवेदन

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट ,अलीगढ|| लोक अदालत के सदस्य बनने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एक सदस्य का पद रिक्त है। बनने वाले सदस्य को निश्चित मानदेय एवं सवारी भत्ता दिया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जिन्हें उपयोगी सेवाओं का अनुभव हो जैसे-ट्रांसपोर्ट माल वाहन, बिजली, पानी, हॉस्पिटल, टेलीफोन सेवा, बीमा सेवा आदि तो वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।


       उक्त जानकारी देते हुए पूर्ण कालीन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस पद के लिए इच्छुक आवेदक, आवेदन पत्र प्रोफार्मा भरकर 6 सितंबर शाम 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में जमा कर दें। इसके साथ ही आवेदक आवेदन पत्र के साथ दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं दो स्वयं का पता लिखे लिफाफा डाक टिकट  सहित संलग्न करें।