100 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति के लाभार्थियों के लिए आवेदन आमन्त्रित

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट ,अलीगढ| आत्मनिर्भर भारत अभियान के तत्वावधान में 100 दिवसीय प्रशिक्षण के लिये रोजगार परक उद्यमिता विकास में खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र वलबीर सिंह ने बताया है कि इस प्रशिक्षण के लिए अनुसूचित जाति के आवेदक को कम से कम हाईस्कूल स्कूल उर्त्तीण एवं न्यूनतम 18 वर्ष आयु के महिला एवं पुरूष भाग ले सकतें है। कुल सीटों की संख्या 30 है। आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 23 अगस्त है। इस प्रशिक्षण में खाद्य प्रसंस्करण के विभिन्न फल सब्जी, प्रसंस्कृत उत्पाद, दुग्ध उत्पाद एवं अन्य खाद्य पदार्थों को व्यवसायिक रूप से बनाना सिखाया जाएगा तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने की विस्तिृत जानकारी दी जाएगी तथा विभाग एवं सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में प्रभारी राजकीय फल संरक्षण केन्द्र अलीगढ़ से सम्पर्क कर सकते हैं।


 


आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 11 अगस्त गुरुवार को खुदीराम बोस को फांसी कार्यक्रम मनाया जाएगा

अलीगढ मीडिया डॉट ,अलीगढ|  आजादी का अमृत महोत्सव में अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से समारोह पूर्वक पूरे देश में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की कार्य योजना जिलाधिकारी द्वारा तैयार की गई है। अमृत महोत्सव 15 अगस्त तक मनाया जाना है, जिसके अंतर्गत जनपद में 11 अगस्त को खुदीराम बोस को फांसी कार्यक्रम उप निदेशक कृषि  कार्यालय में मनाया जाएगा।


      उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अपने कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए फोटोग्राफ जिला विकास अधिकारी कार्यालय में भेजने के साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें। इसके साथ ही सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।




 


आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त को काकोरी घटना कार्यक्रम मनाया जाएगा

अलीगढ मीडिया डॉट ,अलीगढ|  आजादी का अमृत महोत्सव अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से समारोह पूर्वक पूरे देश में भव्य रूप से मनाया जा रहा है। जनपद स्तर पर जिसकी कार्य योजना जिलाधिकारी द्वारा तैयार की गई है। अमृत महोत्सव 15 अगस्त तक मनाया जाना  है, जिसके अंतर्गत जनपद में 9 अगस्त को काकोरी घटना कार्यक्रम जिला कृषि रक्षा कार्यालय में मनाया जाएगा।


      उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अपने कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए फोटोग्राफ जिला विकास अधिकारी कार्यालय में भेजने के साथ ही समाचार पत्रों में प्रकाशित करायें। इसके साथ ही सभी अधिकारियों से आग्रह किया है कि आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)